13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Masala Peanut Recipe For Diwali: इस दिवाली मिठाइयों से हटकर बनाएं ये चटपटी मसाला मूंगफली, खाने के बाद घर आए मेहमान भी हो जाएंगे इंप्रेस

Masala Peanut Recipe For Diwali: दिवाली में घर आए मेहमानों और दोस्तों के लिए बनाएं क्रिस्पी और मसालेदार मूंगफली. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में मसाला मूंगफली बनाने की आसान रेसिपी के बारे में.

Masala Peanut Recipe For Diwali: दिवाली के दिन सिर्फ मिठाइयां ही नहीं, बल्कि तरह-तरह के नमकीन स्नैक्स भी बनाई जाती हैं. इस दिन घर में जब रिश्तेदार और दोस्त आते हैं, तो सबको कुछ चटपटा, मसालेदार और कुरकुरा खाने का मन करता है. ऐसे में अगर आप भी घर आए मेहमानों को मिठाइयों के साथ कुछ अलग और टेस्टी स्नैक्स सर्व करना चाहते हैं, तो मसाला मूंगफली बेस्ट आइडिया है. इसका क्रिस्पी, मसालेदार और हल्का तीखा स्वाद हर बाइट में सबको जरूर पसंद आएगा. इसे आप दिवाली से 1 या 2 दिन पहले बनाकर स्टोर भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में दिवाली के खास मौके पर घर में मसाला मूंगफली बनाने की आसान रेसिपी. 

मसाला मूंगफली बनाने की सामग्री क्या है?

  • मूंगफली – 1 कप
  • बेसन – आधा  कप
  • चावल का आटा – 2 चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच 
  • हल्दी पाउडर – आधा चम्मच 
  • गरम मसाला – आधा चम्मच 
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • पानी – जरूरत अनुसार
  • तेल -तलने के लिए 

यह भी पढ़ें- Dahi Papdi Chaat Recipe For Diwali: इस दिवाली घर पर बनाएं चटपटी दही पापड़ी चाट, खाने के बाद सब पूछेंगे इसकी सीक्रेट रेसिपी

मसाला मूंगफली बनाने की विधि क्या है? 

  • सबसे पहले मूंगफली को अच्छी तरह धोकर सुखा लें. अब एक बर्तन में बेसन, चावल का आटा, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला और नमक डालें. 
  • अब इसमें मूंगफली डालकर हल्का-हल्का पानी मिलाकर मूंगफली पर मसाले की कोटिंग अच्छे से मिलाएं. 
  • इसके बाद कढ़ाई में तेल गरम करें और धीमी आंच पर मूंगफली को कुरकुरी होने तक तलें. 
  • तैयार हुए मसाला मूंगफली को टिशू पेपर में निकालें. ठंडी होने पर इसे एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करें. 

यह भी पढ़ें- Diwali Special Recipes For Guest: दिवाली के खास मौके पर मेहमानों को खुश करने के लिए बनाएं ये स्पेशल रेसिपी

दिवाली के दिन घर आए मेहमानों को क्या सर्व करें?

दिवाली में घर आए मेहमानों के लिए नमकीन स्नैक्स, मिठाई और ठंडी-ठंडी शेक सर्व कर सकते हैं.

क्या मसाला मूंगफली को पहले से बनाकर रखा जा सकता है?

हां, आप इसे 1–2 दिन पहले बनाकर एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर सकते हैं. ये कई दिनों तक क्रिस्पी रहती है. 

कौन-सा तेल सबसे अच्छा रहेगा तलने के लिए?

इसे तलने के लिए आप रिफाइंड तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Diwali Special Gulab Jamun Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं हलवाई जैसा सॉफ्ट और जूसी गुलाब जामुन, चखते ही सब कहेंगे वाह

यह भी पढ़ें- Poha Chivda Recipe For Diwali: दिवाली पर बनाएं ये सुपर टेस्टी पोहा चिवड़ा, स्वाद ऐसा कि मार्केट का नमकीन भी लगेगा फीका

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel