Green Lahsun Chutney: कुछ ही मिनटों में तैयार करें हरे लहसुन की चटनी, हर खाने का स्वाद बढ़ाएगी दोगुना

green lahsun ki chutney
Green Lahsun Chutney: हरे लहसुन से बनने वाली चटनी न केवल बेहद स्वादिष्ट होती है, बल्कि इम्युनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने और शरीर को गर्म रखने में भी मदद करती है. सरल सामग्री और कुछ ही मिनटों में तैयार होने वाली यह चटनी परांठों से लेकर दाल-चावल तक हर डिश का स्वाद दोगुना कर देती है.
Green Lahsun Chutney: सर्दियों के मौसम में मिलने वाला हरा लहसुन स्वाद और सेहत दोनों का खज़ाना होता है. इसकी पत्तियों और डंठल में हल्की तीखी खुशबू होती है, जो किसी भी साधारण भोजन को खास बना देती है. हरे लहसुन से बनने वाली चटनी न केवल बेहद स्वादिष्ट होती है, बल्कि इम्युनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने और शरीर को गर्म रखने में भी मदद करती है. सरल सामग्री और कुछ ही मिनटों में तैयार होने वाली यह चटनी परांठों से लेकर दाल-चावल तक हर डिश का स्वाद दोगुना कर देती है. घर पर आसानी से बनने वाली यह चटनी सर्दियों के लिए एक परफेक्ट साइड डिश है.
हरे लहसुन की चटनी क्या होती है?
हरा लहसुन लहसुन का कच्चा और नरम भाग होता है, जिसमें पत्ते, डंठल और हल्की कली शामिल होती है. यह स्वाद में हल्का और खुशबूदार होता है.
हर लहसुन की चटनी बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?
- हरा लहसुन – 1 कप (कटा हुआ)
- हरी मिर्च – 2–3
- धनिया पत्ती – ½ कप
- नींबू का रस – 1–2 चम्मच
- नमक – स्वाद अनुसार
- जीरा – ½ चम्मच
- थोड़ा पानी – पीसने के लिए
चटनी कैसे बनाते हैं ?
- हरे लहसुन को धोकर काट लें.
- मिक्सर में हरा लहसुन, हरी मिर्च, धनिया, जीरा और नमक डालें.
- थोड़ा पानी डालकर स्मूद या थोड़ी मोटी अपनी पसंद के अनुसार पीस लें.
- अंत में नींबू का रस मिलाएं ताकि स्वाद बढ़े और रंग भी बना रहे.
इस चटनी को कितने दिन तक रखा जा सकता है?
इस चटनी को एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में 3–4 दिन तक आसानी से रखा जा सकता है.
क्या इस चटनी में तेल का इस्तेमाल किया जाता है?
हां, अगर आप चाहें तो 1-2 चम्मच सरसों का तेल मिलाकर इसे और स्वादिष्ट बना सकते हैं.
इस चटनी को किस चीज के साथ खाया जा सकता है?
हरे लहसुन के चटनी को पराठे, दोपहर के खाने, या पकौड़ों के साथ परोस सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bengali Kuler Achar: ऐसे बनाइए खट्टे-मीठे स्वादिष्ट बंगाली कुलेर अचार, सीधे मुंह में घुल जाएगा स्वाद
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




