Leftover Rice Recipe: सभी घरों में लगभग रोजाना ही चावल बनाया जाता है. यह हमारे रोज के खाने का एक जरूरी हिस्सा है. लेकिन कई बार जब चावल एक्सट्रा बन जाए तो अगले दिन बच जरूर जाते हैं. थोड़ा बहुत खाना बचता है तो हम जानवरों को खिला देते हैं लेकिन जब बहुत अधिक मात्रा में खाना बच जाए तो इसे फेंकना नामुमकिन होता है. ऐसे में अगर आपका भी चावल हर रोज बच जाता है तो इसे फेंकने की बजाय इससे आप एक टेस्टी डिश बनाकर तैयार कर सकती हैं. इस चावल में हल्के मसाले और कुछ सब्जियों को मिलाकर आप बाजार जैसी फ्राइड राइस बना सकती हैं जो बच्चों की टिफिन में देने के लिए भी परफेक्ट है. तो आइए जानते हैं, बचे हुए चावल से टेस्टी फ्राइड राइस बनाने का तरीका.
फ्राइड राइस बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- बचे हुए चावल – दो कप
- तेल – दो बड़े चम्मच
- हरी मिर्च – 2 से 3
- लहसुन – 4-5 कलियां
- प्याज- एक (मीडियम साइज का)
- गाजर – आधा कप
- शिमला मिर्च – आधा कप
- हरा मटर – आधा कप
- सोया सॉस- एक चम्मच
- टोमेटो सॉस – दो बड़े चम्मच
- ग्रीन चिली सॉस- एक चम्मच
- काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- प्याज के पत्ते – सजावट के लिए
यह भी पढ़ें: Leftover Dal Paratha Recipe: बची हुई दाल से बनाएं ये टेस्टी पराठा, स्वाद ऐसा की खाकर हर कोई करेगा तारीफ
फ्राइड राइस बनाने की विधि क्या है?
- बचे हुए चावल से फ्राइड राइस बनाने के लिए सबसे पहले सारी हरी सब्जियों को धोकर बारीक काट लें.
- अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें. इसमें बारीक कटी हुई लहसुन को तेल में डालकर तेज आंच पर पकाएं.
- अब इसमें गाजर, प्याज, शिमला मिर्च और मटर डालकर तेज आंच पर 3 से 4 मिनट के लिए पकाएं और इसे बीच-बीच में चलाते भी रहें.
- जब सारी सब्जियां हल्की पक जाए तो इसमें सोया सॉस, टोमेटो सॉस, ग्रीन चिली सॉस, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिलाएं. इसे चलाते रहें और 2 से 3 मिनट के लिए पकने दें.
- अब इसमें बचे हुए चावल को डालकर मिलाएं और 7 से 8 मिनट के लिए तेज आंच पर इसे चलाते रहें ताकी मसाले चावल में अच्छी तरह मिल जाए.
- जब चावल में मसाले पूरी तरह मिल जाए तो गैस को बंद कर दें. इसमें ऊपर से कटे हुए प्याज के पत्ते डालकर गार्निश करें.
- अब तैयार फ्राइड राइस को गर्मा-गर्म सर्व करें और परिवार के साथ एंजॉय करें.
यह भी पढ़ें: Dahi Lauki Ki Sabji: बोरिंग लौकी में लगाएं स्वाद का तड़का, इस तरह तैयार करें दही और लौकी से बनी ये स्वादिष्ट सब्जी
यह भी पढ़ें: Aloo Gobhi Matar Ki Sabji: लंच में सर्व करें देसी स्टाइल आलू गोभी मटर की सब्जी, स्वाद ऐसा की हर कोई करेगा तारीफ
यह भी पढ़ें: Baingan Bhaja Recipe: बस कुछ ही मिनटों में तैयार करें टेस्टी बैंगन भाजा, लंच या डिनर दोनों के लिए है बेस्ट

