22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jeera Rice Recipe: सिंपल लेकिन लाजवाब, लंच में बनाएं फ्लेवरफुल जीरा राइस

Jeera Rice Recipe: लंच या डिनर में खाना चाहते हैं कुछ मजेदार तो जरूर बनाएं जीरा राइस की आसान रेसिपी. इसे आप दाल, राजमा, छोले या पनीर की ग्रेवी वाली डिशेज के साथ एन्जॉय करें.

Jeera Rice Recipe: चावल हर दिन के खाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका सेवन लगभग रोजाना होता है. जीरा राइस एक ऐसी ही डिश जो सिंपल है मगर मसलों की खुशबू के साथ मिलकर बहुत स्वादिष्ट लगती है. ये एक ऐसी डिश है जो बनने में ज्यादा समय भी नहीं लेती है और स्वाद भी लाजवाब होता है. ये एक फ्लेवरफुल डिश है जो दाल, राजमा, छोले या पनीर की ग्रेवी वाली डिशेज के साथ बहुत अच्छी जाती है और खाने का मजा दोगुना हो जाता है. तो आइए जानते हैं जीरा राइस की रेसिपी. 

जीरा राइस बनाने के लिए सामग्री 

  • बासमती चावल- 1 कप
  • जीरा- 1 बड़ा चम्मच
  • घी या तेल- 2 बड़े चम्मच
  • हरी मिर्च- 1 बारीक कटी हुई
  • तेजपत्ता- 1
  • दालचीनी- 1 छोटा टुकड़ा
  • लौंग- 2
  • इलायची- 2
  • नमक- स्वादानुसार
  • पानी- 2 कप
  • हरा धनिया- सजाने के लिए

यह भी पढ़ें- Oats Vada Recipe: चाय टाइम के लिए परफेक्ट स्नैक रेसिपी, तैयार करें ओट्स और चना दाल वड़ा

जीरा राइस बनाने की विधि

  • जीरा राइस बनाने के लिए सबसे आप चावल को अच्छे से धोकर 20 मिनट के लिए पानी में भिगो दें.
  • अब एक कड़ाही में या पैन में घी या तेल को गर्म करें. इसमें जीरा डालकर चटकने दें.
  • अब आप इसमें तेजपत्ता, दालचीनी, इलायची और लौंग डालकर हल्का भून लें. मसालों में से अच्छी खुशबू आने लगे तब आप इसमें चावल से पानी निकालकर चावल को पैन में डालें और 1-2 मिनट हल्के हाथों से चलाते हुए मिक्स कर लें.
  • अब आप इसमें पानी और नमक डालें और ढककर इसे कम आंच पर पकने दें
  • चावल पक जाने पर गैस बंद करें और 5 मिनट ढककर रख दें. इसके ऊपर से आप हरा धनिया डालकर सजाएं. 

यह भी पढ़ें- Chickpea Salad Recipe: क्रंची, फ्रेश और फ्लेवरफुल चना सलाद, आसानी से तैयार करें ये टेस्टी रेसिपी 

यह भी पढ़ें- Homemade Dry Fruit Chivda: क्रिस्पी, क्रंची और शानदार स्नैक, आसानी से तैयार करें ड्राई फ्रूट चिवड़ा

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel