Beetroot Halwa Recipe: त्योहार या किसी खास मौके पर खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए अक्सर लोग मीठा बनाते हैं. घर पर जब मीठा बनाने की बात आती है तो कई बार हलवा बनाया जाता है. हलवा को आप आसनी से और कम चीजों की मदद से बना सकते हैं. हलवा की कई रेसिपी को आपने जरूर ट्राई किया होगा. लेकिन क्या आपने कभी बीटरूट यानी चुकंदर का हलवा का स्वाद चखा है? चुकंदर का हलवा खाने में टेस्टी होता है. अगर आप भी मीठा खाना पसंद करते हैं तो चुकंदर का हलवा एक बार जरूर ट्राई करें. आप इस हलवा को कम मेहनत में तैयार कर सकते हैं. इस हलवा को बनाकर घरवालों को सर्व करें. इसका स्वाद सभी को जरूर पसंद आएगा.
चुकंदर का हलवा बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- चुकंदर- 2 कप
- घी- 3 बड़े चम्मच
- दूध- 1 कप
- इलायची पाउडर- 1 छोटा चम्मच
- चीनी- स्वादानुसार
- पिस्ता- 10-12 बारीक कटा हुआ
- काजू- 10-12 बारीक कटा हुआ
- बादाम- 10-12 बारीक कटा हुआ
यह भी पढ़ें- Chana Dal Tadka: घर पर बनाएं लाजवाब चना दाल तड़का, स्वाद में बेमिसाल और बनाने में आसान
चुकंदर का हलवा को कैसे तैयार करें?
- चुकंदर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आप चुकंदर को अच्छे से धो लें और छील लें. इसके बाद आप चुकंदर को कद्दूकस कर लें.
- अब एक कड़ाही को गर्म करें. फिर इसमें आप घी को डालें. इसके बाद इसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर को डालें और अच्छे से मिला लें. चुकंदर को नरम होने तक पका लें. इसके बाद आप दूध को डालें और गाढ़ा होने तक पका लें.
- अब इसमें इलायची पाउडर और स्वादानुसार चीनी को डाल दें. हलवा को आप गाढ़ा होने तक पका लें. काजू, पिस्ता और बादाम को बारीक काट लें और हलवा में मिला दें. आपका हलवा तैयार है.
यह भी पढ़ें- Gud Makhana Recipe: घर आए दोस्तों के लिए बनाएं कुछ मीठा, झटपट तैयार करें गुड़ मखाना
यह भी पढ़ें- Makhana Matar Curry: शाही स्वाद पाएं अब घर पर, रोटी-नान के साथ बनाएं मटर मखाना करी

