30.1 C
Ranchi
Advertisement

Madhuri Dixit Saree Look: माधुरी दीक्षित के 10 आइकॉनिक साड़ी लुक्स जो हर मौके के लिए परफेक्ट हैं

Madhuri Dixit Saree Look: माधुरी दीक्षित के 10 आइकॉनिक साड़ी लुक्स जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल को बखूबी दिखाते हैं. हर मौके पर पहनने लायक शानदार साड़ी डिजाइन

Madhuri Dixit Saree Look: बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकॉन भी हैं. उनके फिल्मी किरदारों के साथ-साथ उनके फैशन सेंस ने भी लाखों महिलाओं को प्रेरित किया है. चाहे ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ की ब्लू साड़ी हो या ‘देवदास’ में चंद्रमुखी का लाल रॉयल लुक-माधुरी ने हर साड़ी को अपनी खास अदाओं से यादगार बना दिया.

Madhuri Dixit Saree Look | Madhuri Dixit 10 Iconic Saree Look: माधुरी दीक्षित के 10 सबसे आइकॉनिक और स्टाइलिश साड़ी लुक्स

Madhuri Dixit 10 Iconic Saree Look
Madhuri dixit 10 iconic saree look

1. Madhuri Dixit Kanjivaram Saree Look | कांजीवरम साड़ी लुक

Madhuri
Madhuri dixit kanjivaram saree look

माधुरी दीक्षित का स्काई ब्लू कांजीवरम साड़ी लुक ट्रेडिशनल ग्लैमर का बेहतरीन उदाहरण है. इसमें गोल्डन बॉर्डर और रिच सिल्क टेक्सचर ने रॉयल टच दिया है. यह साड़ी फेस्टिव सीजन और वेडिंग फंक्शन्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस है.

2. Madhuri Dixit Ready to Wear Saree Look | रेडी टू वियर साड़ी लुक

Madhuri Dixit Ready To Wear Saree Look
Madhuri dixit ready to wear saree look

ऑफ व्हाइट रेडी टू वियर साड़ी में माधुरी ने मॉडर्न और एलिगेंट लुक बखूबी पेश किया. बेल्टेड स्टाइल और स्टेटमेंट ब्लाउज ने इस लुक को फ्यूजन टच दिया है. कामकाजी महिलाओं के लिए यह साड़ी स्टाइलिश और आरामदायक ऑप्शन है.

3. Madhuri Dixit Red Satin Saree Look | रेड सैटिन साड़ी स्टाइल

Madhuri Dixit Ready To Wear Saree Look |
Madhuri dixit ready to wear saree look

रेड सैटिन साड़ी में मल्टीकलर बॉर्डर ने माधुरी के लुक को रिच फील दिया. ग्लॉसी फिनिश और लाइट वेट फैब्रिक इसे पार्टी वियर के लिए परफेक्ट बनाते हैं. संगीत या कॉकटेल पार्टी में यह लुक हर किसी का ध्यान खींचता है.

Also Read: पार्टी लुक के लिए पहनें ये 10 लेटेस्ट रेडी-टू-वियर साड़ी डिजाइन | Ready-to-Wear Saree for Party

4. Madhuri Dixit Velvet Saree Look | लाल वेलवेट साड़ी स्टाइल

Madhuri Dixit Velvet Saree Look
Madhuri dixit velvet saree look

वेलवेट रेड साड़ी और गोल्डन बॉर्डर ने माधुरी को एक क्लासिक और रॉयल अपीयरेंस दिया. डीप रेड कलर और हेवी फैब्रिक इसे शादी या रिसेप्शन के लिए बेस्ट चॉइस बनाते हैं.

5. Madhuri Dixit Blue Saree Look | ब्लू साड़ी फैशन

Madhuri Dixit Blue Saree Look
Madhuri dixit blue saree look

ब्लू साड़ी में माधुरी का लुक सिंपल लेकिन बहुत ही आकर्षक था. मिनिमल ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने इसे खूबसूरती से स्टाइल किया. समर फंक्शन या फैमिली गेट-टुगेदर के लिए यह एकदम सही लुक है.

6. Madhuri Dixit Embroidered Pink Saree Look | भारी कढ़ाई वाली पिंक साड़ी

Madhuri Dixit Embroidered Pink Saree Look
Madhuri dixit embroidered pink saree look

भारी एंब्रॉयडरी वाली पिंक साड़ी माधुरी की ट्रेडिशनल पसंद को दर्शाती है. रिच कलर और डिटेल्ड वर्क इसे एथनिक फंक्शन्स के लिए ग्लैमरस बनाते हैं. अपनी स्किन टोन और बॉडी शेप के अनुसार आप भी ऐसे कलर्स चुन सकती हैं.

Also Read:Rashmika Saree Look For Wedding: श्रीवल्ली के ये साड़ी लुक्स करें ट्राय, दिखें बिल्कुल परफेक्ट

7. Madhuri Dixit Designer Black Saree Look | डिजाइनर ब्लैक साड़ी

Madhuri Dixit Designer Black Saree Look
Madhuri dixit designer black saree look

ब्लैक साड़ी में सीक्विन वर्क और स्टाइलिश ब्लाउज ने माधुरी के लुक को एक परफेक्ट पार्टी आउटफिट बनाया. रेड कार्पेट या नाइट पार्टी के लिए यह साड़ी एक शानदार विकल्प है.

8. Madhuri Dixit Light Sky-Blue Net Saree Look | स्काई ब्लू नेट साड़ी

Madhuri Dixit 7
Madhuri dixit light sky-blue net saree look

हल्की स्काई ब्लू नेट साड़ी में माधुरी ने एलिगेंस और फ्रेशनेस का संगम दिखाया. फ्लोई टेक्सचर और झिलमिलाता फैब्रिक इसे ड्रीम-लाइक लुक देता है. समर वेडिंग या डे टाइम फंक्शन्स के लिए परफेक्ट.

9. Madhuri Dixit Modern Pre-Draped Saree Look | प्री-ड्रेप्ड साड़ी स्टाइल

Madhuri Dixit Modern Pre-Draped Saree Look
Madhuri dixit modern pre-draped saree look

प्री-स्टिच्ड साड़ी ने माधुरी को मॉडर्न और आरामदायक लुक दिया. स्टाइलिश ड्रेपिंग के साथ यह साड़ी उन महिलाओं के लिए बढ़िया है जो जल्दी और फैशनेबल दिखना चाहती हैं.

Also Read: Kiara Advani Inspired Lehenga Look: शादी में सबकी नजर टिकेगी सिर्फ साली पर! ट्राई करें कियारा के ये 3 लहंगा डिजाइन

10. Madhuri Dixit Iconic Golden Saree Look | गोल्डन साड़ी फैशन

Madhuri Dixit Iconic Golden Saree Look
Madhuri dixit iconic golden saree look

गोल्डन साड़ी में माधुरी दीक्षित का यह लुक ग्लैमरस और रॉयल था. डिज़ाइनर ब्लाउज़ और ग्लोसी मेकअप ने इसे खास बना दिया. फेस्टिव सीजन या बड़े ईवेंट्स के लिए यह लुक एकदम स्टनिंग है.

माधुरी दीक्षित के ये 10 साड़ी लुक्स हर महिला को प्रेरणा देते हैं कि कैसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों अंदाजों में साड़ी को खूबसूरती से कैरी किया जा सकता है. यदि आप भी किसी खास मौके पर खुद को ग्रेसफुल और एलिगेंट दिखाना चाहती हैं, तो माधुरी दीक्षित के ये स्टाइलिश साड़ी लुक्स जरूर ट्राय करें.

Also Read: Suhana Khan Glamorous Saree Look: सुहाना खान के 5 ग्लैमरस साड़ी लुक्स जो स्लिम फिगर गर्ल्स पर लगेंगे हैं बेहद स्टनिंग

Also Read: Kriti Sanon Inspired Party Wear Saree: कृति सेनन के ये लुक बनाएंगे आपको पार्टी में सबसे खास

Also Read: Madhuri Dixit Secret Haircare oil: ये सीक्रेट तेल है माधुरी दीक्षित के खूबसूरत बालों का राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel