26.2 C
Ranchi
Advertisement

Lunch Box Ideas: अब टिफिन होगा सफाचट, लंच बॉक्स के लिए आसान रेसिपी आइडिया

Lunch Box Ideas: हर दिन टिफिन में कुछ अलग पैक करने को लेकर होती है टेंशन? इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं जल्दी और आसानी से तैयार होने वाली रेसिपी जो लंच बॉक्स के लिए है परफेक्ट. ये रेसिपी बच्चों को भी पसंद आती हैं.

Lunch Box Ideas: बच्चे अक्सर खाना खाने में नखरे करते हैं. पैरेंट्स की कई कोशिशों के बाद भी बच्चे बाहर के खाने की डिमांड करते हैं. बाहर का खाना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है ऐसे में आप घर के खाने को इंटरेस्टिंग बनाएं. कई बार पैरेंट्स की ये भी समस्या रहती है कि बच्चा लंच बॉक्स को खाता नहीं है और हर दिन वापस ले आता है. अगर आप भी चाहते हैं कि बच्चा पूरा लंच बॉक्स सफाचट कर दे तो आप इन चीजों को टिफिन में दे सकते हैं. 

पनीर भुर्जी और रोटी

Paneer Bhurji
Paneer bhurji ( ai generated image)

लंच बॉक्स में पनीर भुर्जी और रोटी दे सकते हैं. मसालों के साथ पकाया गया पनीर भुर्जी आसानी से बन जाता है और ये खाने में भी स्वादिष्ट होता है. आप सुबह में इसे झटपट बना सकते हैं. इसके साथ आप सलाद में खीरे को भी पैक कर सकते हैं 

उत्तपम सूजी से बना हुआ

Uttapam
Uttapam ( ai generated image)

सुबह में अक्सर काम पर या स्कूल जाने की हड़बड़ी रहती है ऐसे में आप सूजी और दही की मदद से उत्तपम ट्राई कर सकते हैं. ये हेल्दी भी है. इसे आप चटनी के साथ लंच में पैक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Pyazi Recipe: बारिश और चाय के साथ क्रिस्पी स्नैक, ट्राई करें प्याजी की रेसिपी

मूंग दाल चीला

Moong Dal Chilla
Moong dal chilla ( ai generated image)

चीला कई चीजों से बनाया जाता है. आप इसे दाल या बेसन से तैयार कर सकते हैं. मूंग दाल चीला पोषण से भरपूर एक बेहतरीन लंच बॉक्स ऑप्शन है. 

वेज रोल 

Veg Roll
Veg roll ( ai generated image)

बच्चे सब्जी खाने में नाक मुंह सिकोड़ते हैं. ऐसी स्थिति में आप सब्जियों के साथ वेज रोल तैयार कर सकते हैं. आप इसमें कई तरह की सब्जियों को डाल सकते हैं. 

वेज पुलाव 

Veg Pulao
Veg pulao ( ai genertaed image)

वेज पुलाव भी लंच में देने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. आप इसमें सब्जी और पनीर डाल सकते हैं. वेज पुलाव को आप दही के साथ सर्व कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Cheese Cutlet: अंदर से चीजी बाहर से क्रिस्पी चीज कटलेट, बाहर जैसा स्वाद अब घर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel