31.1 C
Ranchi
Advertisement

Cheese Cutlet: अंदर से चीजी बाहर से क्रिस्पी चीज कटलेट, बाहर जैसा स्वाद अब घर पर

Cheese Cutlet: गर्मी की छुट्टियों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो कुछ स्पेशल बनाकर सभी को सरप्राइज दे सकते हैं. आप चीज कटलेट का सेवन शाम के नाश्ते में कर सकते हैं. इसका चीजी और क्रिस्पी फ्लेवर आपको और परिवार के लोगों को खूब पसंद आएगा.

Cheese Cutlet: बच्चों की फेवरेट चीज से आप कुछ अलग और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो आप चीज कटलेट बना सकते हैं. आजकल गर्मी की छुट्टियां चल रही है ऐसे में बच्चों के लिए आप घर पर गरमागरम चीज कटलेट बना सकते हैं और उन्हें एक चीजी सरप्राइज दे सकते हैं. आलू और चीज से बनी ये डिश बेहद खास है और आसानी से घर पर बन जाती है. 

चीज कटलेट बनाने के लिए सामग्री 

  • आलू- 2 उबले हुए 
  • नमक- स्वादानुसार 
  • हरी मिर्च- 1-2 बारीक कटी हुई  
  • ब्रेड क्रम्ब्स- एक कप 
  • चीज- आधा कप 
  • काली मिर्च का पाउडर- आधा छोटा चम्मच 
  • अदरक-लहसुन पेस्ट- आधा छोटा चम्मच 
  • मैदा- 2 चम्मच 
  • हरा धनिया
  • तेल 

यह भी पढ़ें- Sooji Cutlet: सूजी से बना ये कमाल का स्नैक सभी का दिल जीत लेगा, बनाएं रवा कटलेट इस आसान विधि से

चीज कटलेट बनाने की विधि ( Cheese Cutlet Recipe)

  • चीज कटलेट बनाने के लिए आप सबसे पहले आलू को बॉइल कर लें. बॉइल किए हुए आलू को अच्छे से मैश कर लें. इसमें आप हरी मिर्च को बारीक काट कर डाल दें. हरी धनिया और नमक को भी इसमें मिक्स कर दें. सभी चीजों को अच्छे से मिला दें. इसमें आप काली मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट और कद्दूकस किया हुआ चीज को भी डाल दें. 
  • इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं. अगर बाइन्ड करने में परेशानी है तो इसमें ब्रेड क्रम्ब्स को भी मिक्स कर दें और एक टाइट डो को तैयार कर लें. अब इसमें कटलेट का शेप को तैयार कर लें. चीज कटलेट को और भी चीजी बनाने के लिए आप टिक्की को शेप करने से पहले चीज का छोटा पीस डाल दें और इसे अच्छे से पैक कर लें. आप इसे लंबा भी रख सकते हैं.
  • अब एक छोटी कटोरी में मैदा और पानी का घोल तैयार कर लें. इसमें तैयार किए हुए कटलेट को घोल में डालें और फिर ब्रेड क्रम्ब्स से कोट करने के बाद इसे फ्राई कर लें. कटलेट को आप दोनों साइड से फ्राई कर लें जब तक ये गोल्डन ब्राउन ना हो जाए. इसे ध्यान से फ्राई करें. 
  • आपका चीज कटलेट तैयार है इसको आप चटनी के साथ या टोमैटो सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Chana Chaat: चना चाट का ऐसा स्वाद जो जुबान पर ठहर जाए, हेल्दी और टेस्टी का कॉम्बिनेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel