Liquid lipstick :अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी लिपस्टिक लुक पर सभी की नजरें थम जाएं तो लिक्विड लिपस्टिक एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. सही तरीका अपनाकर आप पा सकते हैं एक परफेक्ट और क्लासी लुक. लिक्विड लिपस्टिक का सही इस्तेमाल न केवल आपके होठों को बेहतरीन फिनिश देता है बल्कि पूरे मेकअप को भी एक आकर्षक टच प्रदान करता है. लेकिन इस शानदार लुक को हासिल करने के लिए कुछ खास टिप्स और ट्रिक्स का पालन करना जरूरी होता है. जानें लिक्विड लिपस्टिक लगाने के सही तरीके और पाएं एक आकर्षक और लंबे समय तक टिकने वाला लुक.
- डायरेक्ट होठों पर न लगाएं लिक्विड लिपस्टिक : लिक्विड लिपस्टिक को डायरेक्ट होठों पर लगाने से पहले होठों को प्रिपेयर करना जरूरी है. ड्राई होठों पर यह ठीक से नहीं लगती और लुक सही नहीं आता. इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर लिप बाम लगाकर उन्हें मुलायम बना लें.
- ब्रश को साफ करें : लिपस्टिक अप्लाई करने के लिए ब्रश का उपयोग करते समय ब्रश के किनारों पर लिपस्टिक को अच्छी तरह से पोंछ लें. यह इसलिए जरूरी है ताकि ब्रश पर ज्यादा लिक्विड लिपस्टिक न रहे और होठों पर सही मात्रा में अप्लाई हो.
- होठों को मिक्स न करें : लिक्विड लिपस्टिक लगाने के तुरंत बाद दोनों होठों को आपस में न मिलाएं. ऐसा करने से लिपस्टिक एक लाइन बना देती है और स्मूद लुक नहीं आता. दोनों होठों पर लिपस्टिक लगाते समय लिपस्टिक को अच्छे से फैलाएं और मिक्स न करें.
- दूसरी कोट लगाने में ध्यान रखें :पहले कोट के सूखने का इंतजार करें फिर दूसरा कोट लगाएं. यह आपकी लिपस्टिक को लंबे समय तक टिका रहने में मदद करेगा और आपको एक परफेक्ट फिनिश मिलेगा.
Also Read : Lipstick Hacks : लिपस्टिक लगाने से पहले जानें ये 7 हैक्स, पाएं सेलिब्रिटी जैसी परफेक्ट लिप्स
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.