Lipstick Shades For Dusky Skin: अगर आपकी स्किन टोन सांवली है तो घबराइए नहीं क्योंकि अब आपको लिपस्टिक चुनने में उलझने की जरूरत नहीं है. सांवली स्किन पर कुछ शेड्स इतने शानदार लगते हैं कि वह आपकी पूरी पर्सनैलिटी को बदल सकते हैं.आज हम आपको बताएंगे ऐसे लिपस्टिक कलर्स जो सांवली स्किन पर न सिर्फ खिलते हैं बल्कि आपको एक बोल्ड लुक भी देते हैं. चाहे ऑफिस हो पार्टी हो या शादी ये शेड्स हर मौके पर करेंगे कमाल .
- ब्रिक रेड : गहरा लाल रंग जो सांवली स्किन पर बहुत ही सुंदर दिखता है. ये शेड क्लासिक है और ऑफिस या पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट है.
- बेरी शेड्स : बेरी, चेर्री या वाइन कलर वाले शेड्स सांवली रंगत के साथ बहुत खूबसूरती से मैच करते हैं. ये आपको एक गॉर्जियस और डिफरेंट लुक देते हैं.
- प्लम : गहरा प्लम कलर आपकी स्किन को एक डीप और स्टाइलिश लुक देता है. खासकर अगर आप नाइट पार्टी या इवेंट में जाना चाहते हैं.
- ब्राउन न्यूड : ब्राउन न्यूड शेड्स बहुत ही नेचुरल और सबटिल लुक देते हैं. ये डेली वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं खासकर ऑफिस या कैजुअल आउटिंग के लिए़.
- ऑरेंज रस्ट : गहरा ऑरेंज या रस्ट कलर सांवली त्वचा पर बहुत खूबसूरती से चमकता है. ये शेड्स गर्मी के मौसम में फ्रेश और ब्राइट लुक देते हैं.
Also Read : Best lipstick Colors For Summer: अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो इन लिपस्टिक शेड्स को जरूर करें ट्राय
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद
Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल
Also Read : Glass Bangles Trend: इन खूबसूरत कांच की चूड़ियों से बनाएं अपने हर लुक को खास, दिखें और भी आकर्षक