28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lip Care Tips: होंठों के रंग को हल्का करेंगे ये घरेलू उपाय

Lip Care Tips: अगर आप के होंठ भी काले हो गए हैं और आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस लेख में कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं, जो काले होंठों की इस समस्या से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेंगे.

Lip Care Tips: बदलते मौसम का बदलता असर होंठों पर भी देखने को मिलता है, बदलता हुआ मौसम होंठों को बहुत ज्यादा ड्राई कर देता है, जिस कारण होंठों की सुंदरता गायब-सी हो जाती है. कई लोगों को यह समस्या रहती है कि होंठों का ख्याल रखने पर भी होंठ काले नजर आते हैं और काले होंठों की यह समस्या उन्हें बहुत चिंतित भी कर देती है. होंठों के काले होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें ज्यादा चाय या कॉफी पीना, सूरज की किरणों का प्रभाव, विटामिन की कमी, ध्रूमपान करना और पानी कम पीना शामिल है. अगर आप के होंठ भी काले हो गए हैं और आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस लेख में कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं, जो काले होंठों की इस समस्या से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेंगे.

नींबू और चीनी का करें इस्तेमाल

Istockphoto 508426313 612X612 1
Credit-istock

अगर आप काले होंठों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कोई घरेलू उपाय खोज रहे हैं, तो नींबू और चीनी के इस्तेमाल से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए अपको करना बस इतना है कि रात में सोने से पहले एक नींबू को आधा काट लें और इसे चीनी में डूबाकर अपने होंठों पर हल्के हाथों से रब करें और 5 से 10 मिनट के बाद अपने होंठों को पानी से धो लें.

Also read: Jewellery Mehndi Design: बहुत ट्रेंड में है यह यूनिक ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन, देखें कैसे है बाकी डिजाइनस से अलग

Also read: Fashion Tips: आपको बॉसी लुक देंगी ये ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी, यहां देखें यूनिक डिजाइन

शहद का करें इस्तेमाल

Istockphoto 1012572854 612X612 1
Credit-istock

शहद के इस्तेमाल से होंठों के रंग को हल्का किया जा सकता है, इसके लिए अपको करना बस इतना है कि एक चम्मच शहद में आधी चम्मच चीनी मिलाकर एक स्क्रब बना लें और इसे हल्के हाथों से अपने होंठों पर लगाएं, और फिर गुनगुने पानी से अपने होंठों को धो लें. ऐसा करने से होंठों पर मौजूद डेड स्किन सेल्स हट जाएंगे और होंठ मुलायाम भी बनेंगे.

नारियल तेल

Istockphoto 1438075168 612X612 1
Credit-istock

नारियल के तेल का इस्तेमाल त्वचा को नमी प्रदान करने का काम करता है, इसका इस्तेमाल करके आप अपने होंठों को भी नमी प्रदान कर सकते हैं. नारियल के तेल की थोड़ी मात्रा लें और इसे रात में सोने से पहले अपने होंठों में लगाकर सोए, ऐसा नियमित रूप से करने से होंठों को नमी मिलेगी और इसका रंग भी निखरेगा.

Also read: Eye Care Tips: रोज आंखों में काजल लगाने से हो सकती है ये समस्याएं, जानें क्या है इसे लगाने का सही तरीका

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें