Latest Silver Jewelry For Dhanteras: धनतेरस का त्योहार नजदीक है और हर जगह ही बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है. धनतेरस के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है लेकिन इस बार सोने का दाम सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है. ऐसे में अगर आपका बजट भी गड़बड़ा रहा है तो घबराइए नहीं धार्मिक मान्यताएं बताती हैं कि चांदी खरीदना भी उतना ही शुभ होता है जितना की सोना. चांदी चंद्रमा का प्रतीक है जो शांति और सौभाग्य लाता है.तो आइए आपको बताते है कि इस बार धनतेरस पर चांदी की कौन सी लेटेस्ट और यूनिक ज्वेलरी आप खरीद सकते हैं.

ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर नेकपीस (Oxidised Silver Choker) : यह ट्रेडिशनल लुक देता है और इसे आप दिवाली पार्टियों में भी पहन सकती हैं. यह सोने के मुकाबले बहुत सस्ता और ट्रेंडी है.

लेयर्ड सिल्वर चेन (Layered Chain): पतली-पतली चांदी की चेन का सेट जो एक साथ पहना जाता है. यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स पर जचती है.

चांदी की बिछिया (Toe Rings) :चांदी की बिछिया इस वर्ष के प्रमुख ट्रेंड्स में शामिल हैं.हल्की और स्टाइलिश डिजाइनों में उपलब्ध ये बिछिया पारंपरिक लुक को ग्लैमरस टच देती हैं.

स्टैक रिंग्स (Stackable Rings) : छोटी, कई अंगूठियों का सेट जिसे एक उंगली में पहना जाता है यह युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है और बजट में आसानी से आ जाता है.

गणेश-लक्ष्मी कॉइन ज्वेलरी (Coin Jewellery) : चांदी के सिक्कों को पेंडेंट या ईयररिंग्स में बदलना यह निवेश और ज्वेलरी दोनों का काम करता है और धार्मिक रूप से सबसे शुभ माना जाता है.

Also Read : Dhanteras Gold Jewellery Designs: सोने के दाम बढ़े, इससे पहले बनवाएं ये 7 ट्रेंडी ज्वेलरी डिजाइन
Also Read : Latest Gold Tops Trends: आज कल ट्रेंड में हैं ये गोल्ड टॉप्स डिजाइन, आप भी करें ट्राय
Also Read : Trendy Gold Ring Designs: वाईफ को करना है खुश,तो गिफ्ट करें ट्रेंडी गोल्ड रिंग डिजाइन

