Latest Nose Pin Designs: हर महिला खूबसूरत दिखाना चाहती है और नोज पिन इस खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है.चाहे आप ऑफिस जाती हों, कॉलेज या फिर किसी पार्टी की तैयारी कर रही हों अगर आप स्टाईलिस्ट नोज रिंग पहनती है तो वह आपकी खूबसूरती को और भी निखार सकता है.तो आज हम आपके लिये ढूंढ़ते हैं सबसे हटके नोज पिन डिजाइन.

मिनिमलिस्ट सिंगल डायमंड स्टड (Minimalist Single Diamond Stud):यह आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. इसमें एक छोटा सा असली या अमेरिकन डायमंड लगा होता है.ऑफिस, कॉलेज और डेली वियर के लिए बेस्ट है. यह हर तरह के चेहरे पर बहुत ही एलिगेंट लगता है.

फ्लोरल गोल्ड नोज पिन (Floral Gold Nose Pin) : फूलों के आकार जैसे छोटा गुलाब या कमल वाली सोने की नोज पिन हमेशा फैशन में रहती है. यह थोड़ा ट्रेडिशनल लुक देती है और सूट या साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगती है.

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर नोज पिन (Oxidised Silver Nose Pin): अगर आप इंडो-वेस्टर्न लुक पसंद करती हैं तो यह बेस्ट है. इसमें मोर या चांद जैसे बारीक डिजाइन होते हैं. यह जींस-कुर्ती और ब्लैक ड्रेस के साथ बहुत कूल लगती है.

मराठी स्टाइल प्रेसिंग नोज रिंग (Marathi Style Pressing Nath):बिना छेद कराए पहनने वाली यह नथ अब छोटे और लाइटवेट डिजाइन्स में भी आने लगी है. इसमें छोटे मोती और लाल या हरे स्टोन का काम होता है.

Also Read : Gold Nose Pins: गोल्ड नोज पिन्स के लेटेस्ट डिजाइन, जो आपके चेहरे पर लगा देंगे चार चांद
Also Read : Lightweight Gold Jewellery: 5 स्टाइलिश और आरामदायक डिजाइन जो आपके रोजमर्रा के लुक को करें अपग्रेड
Also Reda : Silver Toe Ring Design: आपकी स्टाइल में चार चांद लगाने वाले लेटेस्ट बिछिया डिजाइन
Also Read : Latest Silver Bichiya Designs: पैरों की सुंदरता बढ़ाएं चांदी की इन ट्रेंडिंग बिछिया डिजाइन से
Also Read : Latest Payal Design: घर गूंज उठेगा छम-छम से,जब बीवी पहनेंगी ये लेटेस्ट पायल डिजाइन

