Latest Mehndi Designs 2026: चाहे शादी का घर हो या कोई खास त्यौहार बिना मेहंदी के हर फंक्शन अधूरा सा लगता है.मेहंदी को शुभता का प्रतीक माना जाता है.ऐसे में अगर आप भी इस साल अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कुछ नया और हटके तलाश रही हैं तो यहे लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन आपके लिये परफेक्ट है.

मॉडर्न अरेबिक डिजाइन (Modern Arabic Design): अरेबिक मेहंदी कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती. इसमें बोल्ड आउटलाइन्स और पत्तियों वाले डिजाइन का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. यह उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जिन्हें कम समय में स्टाइलिश लुक चाहिए़.

हाफ एंड हाफ डिजाइन (Half & Half Concept): इसमें जब आप दोनों हथेलियों को जोड़ती हैं तभी डिजाइन पूरा होता है. एक हाथ पर आधा दिल या आधा बड़ा फूल और दूसरे पर उसका बाकी हिस्सा.

मिनिमलिस्टिक लीफ ट्रेल (Minimalist Leaf Trail): अगर आपको भारी मेहंदी पसंद नहीं है तो यह डिजाइन आपके लिए है. इसमें कलाई से शुरू होकर एक बारीक बेल की जगह सिर्फ छोटी-छोटी पत्तियां एक उंगली तक जाती है.

Also Read : Quick & Easy Mehndi Designs 2026: मिनटों में पाएं मॉडर्न-सिंपल अरेबिक लुक
Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट

