Latest Dulhan Chura Designs 2025: दुल्हन बनना हर लड़की के लिये सौभाग्य की बात होती है.अगर आप 2025 में दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं तो आपको सबसे बेस्ट चूड़ा सेट की तलाश होगी.

ऐसे में हम आपके लिये लाये हैं हटके और मॉडर्न चूड़ा डिजाइन्स जो आपकी शादी के लुक को और भी परफेक्ट बना सकती हैं.बदलते दौर के साथ चूड़ा को पहनने के ट्रेंड भी बदले हैं.

पेस्टल और न्यूट्रल टोन चूड़ा (The Pastel Chura) : पारंपरिक लाल के बजाय दुल्हनें अब हल्के गुलाबी, मिंट ग्रीन, आइवरी और पीच जैसे पेस्टल शेड्स को पसंद कर रही हैं. इसे मैचिंग पेस्टल लहंगे के साथ पहनना चाहिए ताकि लुक सॉफ्ट, रॉयल और सोबर दिखे.

डिजाइनर कलीरे चूड़ा संयोजन (Kalire-Chura Combo): भारी कलीरों का ट्रेंड अब कम होता जा रहा है. इसके बजाय छोटे पर्ल या फ्लोरल कलीरे चूड़े में सेट किए जा रहे हैं. पर्सनलाइज्ड कलीरे जैसे दूल्हा-दुल्हन के इनिशियल वाले डिजाइन भी बहुत पसंद किए जा रहे हैं.

ओम्ब्रे या डबल-टोन चूड़ा (The Ombre/Double-Tone Chura): चूड़े की शुरुआत गहरे शेड से होती है और हल्के शेड पर खत्म होती है. कुछ दुल्हनें दो रंगों के कॉम्बिनेशन से डबल-टोन चूड़ा बनवा रही हैं. बीच में बड़े कुंदन या पोल्की कंगन लगाकर इसे और स्टाइलिश बनाती है.

पर्ल और डायमंड कट चूड़ा सेट (The Pearl & Diamond-Cut Set) : पारंपरिक चूड़ियों के बजाय अब मोती और डायमंड-कट स्टोन वाले सेट्स का ट्रेंड है. यह चूड़ा लग्जरी और भारी ज्वेलरी का लुक देता है.

Also Read :Latest Bridal Chura Designs:दुल्हनों के लिए ट्रेंड में हैं ये न्यू और स्टाइलिश चूड़ा डिजाइन
Also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन
Also Read : Latest Bangles Design: हल्की खनक और मॉडर्न लुक,देखें लेटेस्ट चूड़ी और कंगन डिजाइन

