Latest Bridal Chura Designs:दुल्हनों के लिए ट्रेंड में हैं ये न्यू और स्टाइलिश चूड़ा डिजाइन

Latest Bridal Chura Designs
Latest Bridal Chura Designs : लेटेस्ट ब्राइडल चूड़ा डिजाइन्स 2025 में देखें मिनिमलिस्ट, पेस्टल, नाम वाले वाले चूड़े के ट्रेंड. जानें कौन-सा चूड़ा डिजाइन आपकी ब्राइडल लुक को बनाएगा सबसे खास और रॉयल.
Latest Bridal Chura Designs: दुल्हन बनना हर लड़की के लिये सौभाग्य की बात होती है.हर दुल्हन चाहती है कि उसके शादी के दिन की हर चीज परफेक्ट हो और वह बेहद ही खूबसूरत लगे.ऐसा माना जाता है कि दुल्हन का श्रृंगार चूड़े के बिना अधूरा होता है.ऐसे में अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं या किसी खास को उपहार देना चाहती हैं तो इस साल के न्यू और ट्रेंडिंग चूड़ा डिजाइन आपके हाथों की शोभा को दोगुना कर देंगे.

मिनिमलिस्ट और स्लीक चूड़ा: यह ट्रेंड उन दुल्हनों के लिए है जो भारी-भरकम चूड़ा नहीं पहनना चाहतीं. इस डिज़ाइन में चूड़ियों की संख्या कम होती है और कुछ पतले लेकिन स्टाइलिश कड़े हाथों को मॉडर्न और ग्रेसफुल लुक देते हैं.

पेस्टल और डुअल-टोन चूड़ा:आजकल दुल्हनें लाल या मैरून की जगह पेस्टल पिंक, पीच, लैवेंडर या स्काई ब्लू जैसे हल्के रंग चुन रही हैं. इन रंगों को गोल्डन या सिल्वर टच के साथ मिलाकर डुअल-टोन लुक दिया जाता है.

पर्सनलाइज्ड या नाम वाला चूड़ा :इस ट्रेंड में चूड़े पर दुल्हन और दूल्हे का नाम शादी की तारीख या कोई खास शब्द लिखा होता है.यह भी देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है.

डायमंड और कुंदन वर्क वाला रॉयल चूड़ा : यह चूड़ा पारंपरिक और रॉयल लुक पसंद करने वाली दुल्हनों के लिए बेस्ट है. इसमें कुंदन, मिरर और डायमंड जैसी बारीक कारीगरी की जाती है जो रोशनी में खूबसूरती से चमकती है.

also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन
Also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन
Also Read : Latest Bangles Design: हल्की खनक और मॉडर्न लुक,देखें लेटेस्ट चूड़ी और कंगन डिजाइन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




