Bridal Purse and Clutches Ideas: शादी के मौके पर हर दुल्हन चाहती है कि उसका लुक सिर से पैर तक परफेक्ट दिखे. लहंगे, ज्वेलरी और मेकअप के साथ एक खूबसूरत ब्राइडल पर्स या क्लच आपके लुक को और भी रॉयल बना देता है.
आप ट्रेडिशनल टच चाहें या मॉडर्न ग्लैम, आजकल मार्केट में ऐसे कई डिजाइनर पोटली बैग्स (Traditional Potli Bag Designs), बटुआ बैग्स (Stylish Batwa Bags for Wedding) और क्लचेज (Wedding Clutch) available हैं जो हर ब्राइडल आउटफिट एण्ड इवेंट्स के साथ परफेक्ट लगते हैं.
आइए जानते हैं तीन लेटेस्ट डिजाइन जिनसे आप अपनी शादी के दिन का लुक और भी खास बना सकती हैं.
Bridal Purse and Clutches Ideas: हर महिला की वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ये तीन डिजाइनर पर्स और क्लचेस
1. ट्रेडिशनल पोटली बैग: Stylish Batwa Potli Bags for Wedding

अगर आप अपने ब्राइडल लहंगे के साथ कुछ एथनिक कैरी करना चाहती हैं, तो जरी, मिरर या सीक्विन वर्क वाला पोटली बैग बेस्ट रहेगा. गोल्ड, रेड या मर्ज़ला ग्रीन कलर के पोटली बैग शादी के आउटफिट के साथ खूब जचते हैं. इन पर हैंड एम्ब्रॉयडरी या मोतियों का काम इन्हें और भी रॉयल बना देता है. ये न सिर्फ देखने में सुंदर होते हैं, बल्कि इनमें छोटी जरूरी चीजें जैसे लिपस्टिक या परफ्यूम भी रखी जा सकती हैं.
2. स्टोन स्टडेड क्लच: Trendy Stone Bided Clutches for Brides

अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक थोड़ा ग्लैमरस लगे, तो स्टोन या पर्ल स्टडेड क्लच चुनें. ये गोल्डन या सिल्वर कलर के क्लचेज किसी भी ब्राइडल आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं. इनके मेटालिक हैंडल और शाइनी सरफेस आपको एक स्टार जैसा एहसास देंगे. ये क्लच हल्के होते हैं और रिसेप्शन या सगाई जैसे इवेंट्स के लिए बेस्ट चॉइस हैं.
Also Read: 10 Stylish Clutch Ideas For Wedding: आपके लुक को कंप्लीट बना देंगे ये स्टाइलिश क्लचेस
3. स्टाइलिश क्लचेस : Trendy Clutches for Brides

जो दुल्हनें कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, वे Trendy Clutches for Brides ट्राइ कर सकती है जिससे इन्हें एक पर्सनल टच मिलता है. आप इसे अपने ब्राइडल कलर थीम के हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकती हैं. यह एक शानदार गिफ्ट आइडिया भी है, जिसे शादी के बाद भी कई मौकों पर कैरी किया जा सकता है.
ब्राइडल पर्स और क्लच सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि आपके पूरे ब्राइडल लुक का अहम हिस्सा हैं. सही डिजाइन और रंग चुनकर आप अपनी शादी की खूबसूरत यादों में एक और चमक जोड़ सकती हैं. तो इस वेडिंग सीजन में इन ट्रेंडी बैग्स में से अपना फेवरेट चुनें और बनें एक परफेक्ट स्टाइलिश ब्राइड.
Also Read: Black Sleeveless Blouse Design: कियारा आडवाणी की तरह पहनें ये स्लीवलेस ब्लाउज देखें न्यू डिजाइन

