हाथों की खूबसूरती में लगाएं चार चांद, एंगेजमेंट के लिए इन शानदार बैंगल्स डिजाइन को जरूर करें अपनी लिस्ट में शामिल

bangel set for engment bride
Bangle Design For Engagement: एंगेजमेंट बैंगल डिज़ाइन्स न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाती हैं, बल्कि पूरे लुक को एलीगेंट, रॉयल और ट्रेडिशनल टच भी देती हैं. आजकल मार्केट में मॉडर्न, स्लीक, रोज़ गोल्ड, डायमंड और एंटीक गोल्ड जैसे अनगिनत डिज़ाइन्स मिल जाते हैं, जो एंगेजमेंट ब्राइड के लुक को और अधिक क्लासी बनाते हैं.
Bangle Design For Engagement: एंगेजमेंट जैसे खास मौके पर हर लड़की चाहती है कि उसका लुक सबसे खूबसूरत और यादगार हो. पहनावे से लेकर ज्वेलरी तक, हर चीज़ में एक खास चमक दिखाई देती है. इसी ज्वेलरी में हाथों की रौनक बढ़ाने वाली बैंगल्स सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं. एंगेजमेंट बैंगल डिज़ाइन्स न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाती हैं, बल्कि पूरे लुक को एलीगेंट, रॉयल और ट्रेडिशनल टच भी देती हैं. आजकल मार्केट में मॉडर्न, स्लीक, रोज़ गोल्ड, डायमंड और एंटीक गोल्ड जैसे अनगिनत डिज़ाइन्स मिल जाते हैं, जो एंगेजमेंट ब्राइड के लुक को और अधिक क्लासी बनाते हैं. चाहे आप मिनिमल लुक पसंद करें या कुछ भारी और रॉयल हर स्टाइल की बैंगल्स आपको आसानी से मिल जाती हैं. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि कौन-कौन से बैंगल डिज़ाइन एंगेजमेंट के लिए परफेक्ट रहते हैं और कैसे आप अपने आउटफिट के हिसाब से सही बैंगल चुन सकती हैं.
एंगेजमेंट के लिए कौन से डिजाइन सबसे बेहतर होते हैं?
सफेद और गोल्डन रंग की चूड़ियां
सफेद और पिच रंग की चूड़ियां
रंग बिरंगी चूड़ियां
बैंगनी और हरी रंग की चूड़ियां
बैंगनी और सफेद रंग की चूड़ियां
लाल और गोल्डन रंग की चूड़ियां
क्या एंगेजमेंट के लिए कस्टमाइज चूड़ियां बनवाई जा सकती है?
हां, आप नाम, डिजाइन, साइज या पैटर्न के अनुसार बैंगल्स को आसानी से कस्टमाइज करवा सकते हैं.
साड़ी के साथ कौन सी चूड़ियां अच्छी लगेंगी?
साड़ी के साथ अक्सर पूरे हाथ में भरी हुई चूड़ी अच्छी लगती है, ये हाथों की खूबसूरती भी बढ़ा देता है.
क्या एंगेजमेंट के लिए मैचिंग चूड़ियां लेना सही होता है?
हां, मैचिंग बैंगल्स पूरे लुक को पूरा करती हैं और हाथों में खूबसूरत चमक जोड़ती हैं.
यह भी पढ़ें: Hyderabadi Masala Potli: घर में बनाएं हैदराबादी स्टाइल मसाला पोटली, खाना हो जाएगा महकदार
यह भी पढ़ें: Shaadi Special Mithai: शादी का स्वाद घर पर! जानें 5 क्लासिक मिठाइयां बनाने का आसान तरीका
यह भी पढ़ें: Shaadi Special Snacks: शादी में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 5 लाजवाब स्नैक्स, जानें आसान रेसिपी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




