Laptop Screen Cleaning Tips: घर हो या ऑफिस लैपटॉप पर लगातार काम करने से स्क्रीन पर धूल जमा हो जाती है. यह धूल स्क्रीन का कलर और शाइन दोनों ही कम कर देती है. कई बार तो स्क्रीन पर उगलियों के निशान भी पड़ जाती है. इसे साफ करने से पहले लोग सोचते हैं कि कहीं इसे ऐसे ही साफ कर दिया तो स्क्रीन खराब न हो जाए. स्क्रीन पूरी तरह खराब हो चुकी है जब तक कि वो काली नहीं पड़ने लगती है. ऐसे में इस आर्टिकल में आज आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही आसानी से लैपटॉप के स्क्रीन को साफ कर सकते हैं.
स्क्रीन बंद करके साफ करें
सबसे पहले तो हमें यह ध्यान में रखना होगा कि स्क्रीन बंद हो नहीं तो साफ होने के बजे स्क्रीन डैमेज जरूर हो सकती है. क्योंकि इससे कई बार ऐसा होता है बहुत देर से चालू स्क्रीन गर्म हो जाती है और अगर उसमें सीधे लिक्विड का छिड़काव होता है तो वो खराब हो जाती है.
माइक्रोफाइबर कपड़े का करे इस्तेमाल
स्क्रीन कि सफाई के लिए सबसे बेहतर होता है माइक्रोफाइबर कपड़ा. यह आम कपड़े के मुताबिक काफी ज्यादा सॉफ्ट होता है. इससे साफ करने से पहले स्क्रीन बंद और बैटरी को निकाल देना चाहिए. इसस एसाफ़ करने पर स्क्रैच का डर नहीं होता है लेकिन अगर इसके बाय आप टिशर्ट का इस्तेमाल करते हैं तो उससे स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ सकता है.
डस्ट ब्रश का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास माक्रोफाइबर कपड़ा नहीं है तो डस्ट ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते है, इससे आसानी से सारे जमे हुए डस्ट बाहर निकाल जाते हैं. ये बहुत ही सॉफ्ट चीज से बना होता है जिसके कारण ये लैपटॉप या फिर उसके स्क्रीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.