Kids Room Decoration Ideas: हर किसी की चाहत होती है कि घर का हर एक कमरा सुंदर तरीके से सजा रहे. बात जब बच्चों की कमरे की आती है तो पेरेंट्स इसे खूबसूरती से सजाने की सोचते हैं. बच्चों का कमरा सजाना हर माता-पिता के लिए एक खास और मजेदार काम होता है. अगर आप अपने बच्चे का रूम सजाने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए जानते हैं कुछ शानदार किड्स रूम डेकोरेशन आइडियाज जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
सबसे पहले क्या करें?
रूम की सजावट करने से पहले आप बच्चे की पसंद को ध्यान में रखें. आप बच्चे की पसंद के हिसाब से थीम को चुनें. थीम के अनुसार आप दीवारों का रंग, बेडशीट और सजावट को चुनें. ऐसा करने से रूम एक जैसा लगता है. बच्चों के लिए आप कार, सुपरहीरो, प्रिंसेस, फ्लॉवर, रेनबो, नेचर थीम को रख सकते हैं.
दीवारों की सजावट के लिए क्या करें?
दीवारों की सजावट के लिए आप सबसे पहले इसे खूबसूरत रंग से पेंट करवा लें. अगर आप कोई थीम के साथ जा रहे हैं तो आप उसी हिसाब से पेंट करवाएं. पेंट के बाद दीवार को सुंदर वॉलपेपर से सजा सकते हैं. दीवार पर आप बच्चे की पसंद का कार्टून कैरेक्टर का स्टिकर भी लगा सकते हैं. अगर बच्चे ने खुद से कुछ बनाया है तो आप उसे भी दीवार पर सजा सकते हैं.
टेबल को कैसे सजाएं?
बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर पाएं इसके लिए रूम में स्टडी टेबल को रखें. टेबल को आप अच्छे से ऑर्गेनाइज करें. आप टेबल के सामने की दीवार पर कुछ मोटिवेशनल या पॉजिटिव कोट्स को लगाएं. बच्चों के कलरफुल पेंसिल, किताबें और आर्ट- क्राफ्ट सामान के लिए अलग शेल्फ रखें और इसे भी सजाएं. आप एक आरामदायक चेयर भी टेबल के साथ रखें.
खिलौनों को कैसे सजाएं?
बच्चों के खिलौने अक्सर पूरे घर में फैले रहते हैं. आप इसे अच्छे से रखें. खिलौनों को रखने के लिए आप सुंदर बास्केट या बॉक्स का इस्तेमाल करें. बच्चों को इस बास्केट में खिलौनों को रखने की आदत बच्चों में धीरे-धीरे डालें.
रूम को डेकोरेट करने के लिए और क्या कर सकते हैं?
रूम को डेकोरेट करने के लिए आप लाइट का भी ध्यान रखें. आप रूम में खूबसूरत लाइटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप रूम में एक छोटा सा प्लांट भी रख सकते हैं. आप सुंदर फोटो फ्रेम में बच्चे की तस्वीरों को भी लगा कर रूम को सजा सकते हैं. बेड को आप सुंदर कुशन से सजाएं. आप फर्श को कार्पेट से सजाएं.
यह भी पढ़ें- Decor Ideas: सजाएं अपने लिविंग रूम को कुछ खास अंदाज में, मेहमान देखकर रह जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें- How To Organize Kitchen: किचन में सामान रहता है बिखरा हुआ, तो ऑर्गेनाइज करने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमाल

