13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करवा चौथ पर बनाएं चावल से बने फेमस फर्रे, स्वाद ऐसा कि पत्नी मरते दम तक नहीं भूलेगी टेस्ट

Karwa Chauth Recipes: करवा चौथ 2025 पर घर पर बनाएं स्वादिष्ट चावल के फर्रे. जानें आसान स्टेप-बाय-स्टेप विधि. इसका स्वाद इतना मजेदार है कि कोई इसे भूल नहीं पाएगा. यह करवा चौथ का पारंपरिक भोजन में से एक है.

Karwa Chauth Recipes: करवा चौथ का त्योहार केवल सुखद वैवाहिक जीवन की प्रार्थना के लिए नहीं होता है. बल्कि इस पर्व में पारंपरिक व्यंजनों का भी खास महत्व है. चावल का फर्रे एक ऐसी ही रेसिपी है जो पूजा और व्रत के बाद खाया जाता है. यह इस त्योहार पर सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है. लेकिन बहुत से लोगों को इसे बनाने की तरीका नहीं पता होता है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हम उसे बनाने की आसान रेसिपी बताएंगे.

चावल के फर्रे बनाने की जरूरी सामग्री

  • चावल का आटा- 1 कप (200 ग्राम)
  • घी- 2 बड़े चम्मच
  • नमक- 1 छोटी चम्मच
  • चना दाल- ¼ कप (50 ग्राम)
  • उड़द की दाल- ¼ कप
  • हरी मिर्च- 2-3 बारीक कटी हुई
  • अदरक- 1 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 0.75 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 छोटी चम्मच
  • हरा धनिया- 2-3 बड़ी चम्मच
  • जीरा- ¼ छोटी चम्मच
  • सरसो के दाने- ¼ छोटी चम्मच
  • तेल- 1 बड़ी चम्मच

Also Read: वेज में नॉन वेज का मजा, घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल सोया मलाई चाप टिक्का, स्वाद में सबको करेगा फेल

चावल के फर्रे बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बर्तन में ¼ कप चने की दाल और ¼ कप उरद की दाल डालकर 5-6 घंटे के लिए भिगो दें.
  • इसके बाद चावल के फर्रे बनाने के लिए एक बर्तन में 1 कप पानी डालें. इसमें 2 बड़े चम्मच घी और ½ छोटी चम्मच नमक मिलाकर ढककर पानी उबाल लें. पानी उबल जाने के बाद गैस बंद कर दें और उसमें चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब इसे 5 मिनट के लिए ढक दें ताकि आटा फूल जाए.
  • फिर एक मिक्सर जार में ¼ कप चना दाल और ¼ कप उरद दाल डालकर दरदरा पीस लें. इस प्रक्रिया के बाद पिसी हुई दाल को एक प्लेट में निकाल लें.
    दाल में 2 बारीक कटी हरी मिर्च, 1 छोटी चम्मच अदरक पेस्ट, ½ छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, ¼ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर, थोड़ा हरा धनिया और ½ छोटी चम्मच नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस तरह फर्रे की स्टफिंग तैयार हो जाएगी.
  • 5 मिनट बाद उबले हुए आटे को एक प्लेट में निकालें. फिर हाथों पर हल्का सा घी लगाकर आटे को मसल-मसलकर डो तैयार लें. डो को नरम बनाने के लिए 2-3 बड़े चम्मच पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • डो तैयार होने के बाद उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर लोई बना लें. सारी लोइयों को एक बर्तन में रखकर ढक दें ताकि वो सूख न जाएं.
  • अब आटे की एक लोई लेकर उसे गोल करके चपटा कर लें. इसके बाद इसे सूखे चावल के आटे में लपेटकर लगभग 3-4 इंच के व्यास में बेल लें. इसके बाद एक गोल ढ़क्कर से लोई को काट लें. अब लोई के ऊपर थोड़ी सी स्टफिंग रखें और उसके आधे हिस्से को मोड़कर स्टफिंग को ढक दें. इसी तरह सभी फर्रे तैयार करें.
  • एक बड़े बर्तन में 2-3 कप पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दें.
  • अब एक छलनी लें और उसमें हल्का सा तेल लगाकर चिकना करें. छलनी को पानी वाले बर्तन के ऊपर रखें. इसमें फर्रे थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रखें और ढककर 10 मिनट तक मीडियम आंच पर स्टीम करें. 10 मिनट बाद फर्रे निकाल लें और इसी तरह बाकी फर्रे भी पकाएं. 1 कप चावल के आटे से लगभग 16 फर्रे बनकर तैयार होते हैं. फर्रे तैयार हैं. अब इसे हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व करें.
  • कई लोग फर्रे को और स्वादिष्ट बनाने के लिए फ्राई भी करते हैं. आप चाहे तो तेल या घी डालकर ऐसा कर सकते हैं.

Also Read: 5 Minute Rasmalai Laddu: बिना गैस जलाए, सिर्फ 5 मिनट में बनाएं सबसे ट्रेंडी मिठाई

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel