13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेज में नॉन वेज का मजा, घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल सोया मलाई चाप टिक्का, स्वाद में सबको करेगा फेल

Soya Malai Chaap Tikka Recipe: वेजिटेरियन लोगों के लिए खास डिश- मलाई सोया चाप टिक्का. अब आप इस डिश को घर पर आसानी से रेस्टोरेंट स्टाइल में बना सकते हैं. इसका स्वाद ऐसा है कि यह हर किसी को पसंद आएगा. जानें आसान रेसिपी और स्वाद से भरपूर स्टार्टर.

Soya Malai Chaap Tikka Recipe: वेज खाने वाले लोग या वेज के शौकीन अक्सर सोयाबीन से बनी किसी भी चीज को पसंद नहीं करते हैं. अगर आपकी सोच भी कुछ ऐसी ही है तो एक बार आपको सोया मलाई चाप टिक्का जरूर ट्राई करना चाहिए. यह न सिर्फ प्रोटीन लोडेड होती है बल्कि इसका स्वाद ऐसा होगा कि आपको यह वेज में नॉन वेज का मजा देगी. हालांकि इस डिश को बनाने को लेकर अक्सर उनके दिमाग में यह भ्रम होता है कि इसका असली स्वाद रेस्टोरेंट या ढाबों में मिल सकता है. उन्हें लगता है कि रेस्टोरेंट वालों को ही स्वादिष्ट बनाने का सीक्रेट पता है. मगर ऐसी बात नहीं है. आप चाहे तो घर पर भी इसे रेस्टोरेंट स्टाइल में सकते हैं. खासकर अगर आप इसे किसी पार्टी, फंक्शन में बना दें तो ये स्टार्टर के रूप में लोगों को खूब पसंद आएगा. आइए जानते हैं इस डिश को रेस्टोरेंट या ढाबा स्टाइल में कैसे बना सकते हैं.

मलाई सोया चाप टिक्का बनाने के लिए जरूरी सामग्री

⦁ सोया चाप- 8 स्टिक
⦁ फ्रेश क्रीम- 4 बड़े चम्मच
⦁ दही- 4 बड़े चम्मच
⦁ काजू का पेस्ट- 2 बड़े चम्मच
⦁ अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच
⦁ हरी मिर्च पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
⦁ नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच
⦁ चाट मसाला- 1 छोटा चम्मच
⦁ गरम मसाला- ½ छोटा चम्मच
⦁ काली मिर्च पाउडर- ½ छोटा चम्मच
⦁ नमक- स्वादानुसार

Also Read: Dragon Fruit Smoothie Recipe: मिनटों में तैयार करें हेल्दी और टेस्टी ड्रैगन फ्रूट स्मूदी, वेट लॉस के लिए परफेक्ट ऑप्शन

सोया मलाई चाप टिक्का बनाने की आसान विधि

  1. सबसे पहले सोया चाप को 10-15 मिनट उबालकर ठंडा कर लें और फिर टुकड़ों में काट लें.
  2. एक बड़े बर्तन में दही, क्रीम, काजू पेस्ट, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च पेस्ट, नींबू का रस और सारे मसाले डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  3. अब इसमें सोया चाप के टुकड़े डालकर कम से कम 1 घंटे के लिए मैरिनेट करके छोड़ दें. ज्यादा अच्छा स्वाद पाने के लिए रातभर फ्रिज में रख सकते हैं.
  4. मैरिनेट किए हुए चाप को एक पतले तार पर (सीख) में लगाएं.
  5. इसके बाद इन्हें तंदूर, ओवन या गैस पर रखकर बटर या तेल लगाते हुए सुनहरा भूरा होने तक सेक लें.
  6. लीजिये अब आपका गरमा-गरम मलाई सोया चाप टिक्का तैयार है.

कैसे परोसें

मलाई सोया चाप टिक्का को हरी चटनी, प्याज के सलाद और नींबू के टुकड़ों के साथ परोसें. इसे पार्टी या खास मौके पर स्टार्टर के रूप में भी सर्व किया जा सकता है.

Also Read: Light Aloo Paratha For Kids Without Spices: बच्चे नहीं करेंगे खाने से मना, इस तरह रेडी करें बिना मसालों का आलू पराठा 

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel