21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dragon Fruit Smoothie Recipe: मिनटों में तैयार करें हेल्दी और टेस्टी ड्रैगन फ्रूट स्मूदी, वेट लॉस के लिए परफेक्ट ऑप्शन

Dragon Fruit Smoothie Recipe: मॉर्निंग ब्रेकफास्ट के लिए अगर आप कोई हेल्दी ऑप्शन की तलाश में है, तो ड्रैगनफ्रूट से बनी यह स्मूदी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यह हेल्दी और टेस्टी स्मूदी वेट लॉस और वेट कंट्रोल करने में भी बेहद फायदेमंद माना जाता है.

Dragon Fruit Smoothie Recipe: अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करना चाहते हैं तो फ्रूट और ड्राईफ्रूट्स से बनी स्मूदी अपनी डाइट में जरूर से शामिल करना चाहिए. कई सारे फल, सुखे मेवे और दूध से स्मूदी बनाकर तैयार किया जाता है जिसके चलते यह पीने से कई तरह के पौष्टिक तत्व शरीर को एक साथ मिलते हैं. यह स्मूदी पीने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं और आपकी सेहत भी तंदरूस्त रहती है. ऐसे में अगर आपको अपने रेगुलर डाइट के लिए हेल्दी शेक की तलाश है तो ड्रैगन फ्रूट स्मूदी की यह रेसिपी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. ड्रैगनफ्रूट में विटामिन्स,मिनिरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर को एनेर्जी देने का काम करता है. साथ ही वजन कम करने या वजन कंट्रोल करने वाले लोगों को अपनी डाइट में इसे जरूर शामिल करना चाहिए. दरअसल, ड्रैगनफ्रूट को वेट लॉस के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसका शेक बनाकर वर्कआउट या कार्डियो के साथ पीया जाता है जिससे आपको भरपूर मात्रा में एनेर्जी मिलेगी. ऐसे में आइए जानते हैं घर पर यह स्मूदी बनाने की आसान रेसिपी.

स्मूदी बनाने के लिए सामग्री

  • ड्रैगन फ्रूट- 1(छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  • केला -1 (स्लाइस में कटा हुआ)
  • दूध-  आधा कप
  • शहद- 1-2 चम्मच
  • आइस क्यूब्स – 4-5

यह भी पढ़ें: Creamy Malai Kofta Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं ये स्वादिष्ट डिश, पुलाव के साथ करें सर्व

स्मूदी बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले ड्रैगन फ्रूट और केला को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • अब एक मिक्सर जार में कटे हुए ड्रैगन फ्रूट, केले के टुकड़े, और
  • ठंडा दूध डालकर ब्लेंड कर लें.
  • अब इसमें आइस क्यूब्स और शहद डालकर दोबारा से ग्राइंड करें और स्मूद सा पेस्ट तैयार कर लें.
  • हेल्दी, टेस्टी और क्रीमी स्मूदी बनकर तैयार है. इसे कांच के गिलास या शेक वाली बॉटल में डालकर सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Moong Dal Halwa Recipe: घर पर बनाएं शादियों वाला मूंग दाल हलवा, हर बाइट में मिलेगा शाही स्वाद और परफेक्ट मिठास

यह भी पढ़ें: Spongy Dhokla Recipe: मिनटों में तैयार करें एकदम मुलायम और जालीदार ढोकला, जानें बनाने का तरीका  

यह भी पढ़ें: Restraunt Style Palak Paneer: रेस्टोरेंट वाला स्वाद अब घर पर, इस तरीके से बनाएं पालक पनीर

यह भी पढ़ें: Dal Tadka Recipe: रेस्टोरेंट वाला स्वाद अब घर पर, इस तरीके से तैयार करें स्वादिष्ट दाल तड़का

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel