Karwa Chauth Gift Ideas: करवा चौथ का दिन किसी भी पति-पत्नी के लिए काफी ज्यादा खास होता है. यह दिन सिर्फ व्रत और उपवास की वजह से ही नहीं बल्कि एक दूसरे के बीच अटूट प्यार और डेडिकेशन को भी दिखाता है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रखती है और शाम के समय चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ती है. आज की यह आर्टिकल उन सभी पतियों के लिए काफी काम की होने वाली है जो करवा चौथ के इस दिन को अपनी पत्नी के लिए और भी ज्यादा स्पेशल बनाना चाहते हैं. आज हम आपको बजट में आने वाले कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज बताने जा रहे हैं जिन्हें आप इस दिन अपनी पत्नी को दे सकते हैं. जब आपकी पत्नी गिफ्ट में मिली इन चीजों को देखती हैं तो उसके चेहरे पर मुस्कान आना तय है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
चॉकलेट बॉक्स या फिर हैंडमेड कार्ड्स
अगर आप अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ के दिन को और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं तो ऐसे में अपनी पत्नी को उसकी पसंद के चॉकलेट्स से भरा डब्बा या फिर अपने हाथों से बनाया हुआ कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं. इस स्पेशल कार्ड में अपने दिल की बातों को लिखें और हो सके तो पत्नी को पढ़ कर भी सुनाएं. आपका यह छोटा सा एफर्ट आपकी पत्नी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला सकती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: करवा चौथ पर चांद देखने से पहले जरूर कर लें ये 5 काम, घर में बढ़ेगी सुख-शांति और उपवास का भी मिलेगा फल
ज्वेलरी पीस देना भी एक बेहतरीन ऑप्शन
करवा चौथ के दिन आप अपनी पत्नी को ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स, बैंगल्स या फिर एंक्लेट भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इस तरह की चीजों की कीमत 1,000 रुपये से कम होती है और जब आपकी पत्नी इन चीजों को पहनती हैं तो उसकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखरकर सामने आती है.
गिफ्ट में दें उसकी पसंद का परफ्यूम
करवा चौथ के दिन आप अपनी पत्नी को उसकी पसंद का परफ्यूम भी गिफ्ट में दे सकते हैं. जब भी आपकी पत्नी इस परफ्यूम का इस्तेमाल करेगी उसे आपकी याद आएगी और उसके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान भी. अगर आप बजट में अपनी पत्नी को कुछ देना चाहते हैं तो यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: Seviyan Kheer Recipe: करवा चौथ पर चांद निकलते ही बनाइये सेवइयों की मीठी खीर, व्रत खोलने के लिए परफेक्ट स्वीट डिश

