ePaper

Karwa Chauth Couple Special Dinner Ideas: व्रत के बाद कपल्स के लिए स्पेशल डिनर मेन्यू, जो बनाए इस पल को यादगार

6 Oct, 2025 2:01 pm
विज्ञापन
karwa chauth couple recipes

karwa chauth couple recipes

Karwa Chauth Couple Special Dinner Ideas: इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं लेकिन आज कल के चलन में पुरुष भी व्रत रखने लगे हैं. ऐसे में लोग शाम में जब व्रत खोलते हैं तो वो लोग साथ मिलकर खाना खाते हैं, लेकिन हर रोज की तरह अगर बोरिंग खाना उस दिन भी बनाया जाए तो ये थोड़ा अच्छा नहीं लगेगा.

विज्ञापन

Karwa Chauth Couple Special Dinner Ideas: करवा चौथ हर कपल के लिए काफी खास होता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं लेकिन आज कल के चलन में पुरुष भी व्रत रखने लगे हैं. ऐसे में लोग शाम में जब व्रत खोलते हैं तो वो लोग साथ मिलकर खाना खाते हैं, लेकिन हर रोज की तरह अगर बोरिंग खाना उस दिन भी बनाया जाए तो ये थोड़ा अच्छा नहीं लगेगा. ऐसे में इस आर्टिकल में हम करवा चौथ को खास बनाने के लिए कुछ स्पेशल डिनर के आइडिया बता रहे हैं जो कि बहुत ही बढ़िया हो सकते हैं. 

क्यों बनाना चाहिए स्पेशल डिनर?

घर पर डिनर बनाना रोमांटिक और खास महसूस कराने का सबसे अच्छा तरीका है. इससे कपल के बीच प्यार बढ़ता है और दिन का उत्सव और भी यादगार बन जाता है.

क्या बना सकते हैं स्पेशल डिनर में?

कुछ आसान और स्वादिष्ट आइडियाज:
पनीर बटर मसाला – रिच और क्रीमी सब्जी
बटर नान या तंदूरी रोटी – पनीर या ग्रेवी के साथ परफेक्ट
जीरा राइस या शाही पिज्जा – डिनर को खास बनाने के लिए
मक्खन वाला चिकन करी – अगर नॉनवेज पसंद है
स्वीट डिश: गुलाब जामुन / रसमलाई / मखाना खीर – डिनर के अंत में मिठास

क्या ये डिनर जल्दी बनाया जा सकता है?

जी हां बिल्कुल इस डिनर को जल्दी बनाया जा सकता है. इसे बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा. 

क्या इस डिनर को हेल्दी बनाया जा सकता है?

हां, इस दिनार को हेल्दी बनाया जा सकता है. इसमें आप कम तेल, कम मसाले में बनाए जा सकते हैं. 

इस डिनर को रोमांटिक कैसे बनाएं?

मेज को सजाएं और लाइटिंग हल्की रखें.
फूल या मोमबत्तियों का इस्तेमाल करें.
बैकग्राउंड में म्यूजिक रखें.
दोनों के पसंदीदा व्यंजन शामिल करें.

क्या इन सभी चीजों को व्रत के तुरंत बाद खाया जा सकता है?

हां इन सब चीजों का इस्तेमाल व्रत खोलने में किया जा सकता हैं लेकिन इसे बनाते वक्त व्रत के नियमों को ध्यान में रखना होगा. 

यह भी पढ़ें: Latest Jadau Ring Design: फेस्टिव सीजन में जरूर ट्राइ करें जड़ाऊ रिंग, देखें लेटेस्ट डिजाइन

यह भी पढ़ें: Karvachauth Gift Ideas for Wife: जीवन संगिनी को दें प्यार भरा तोहफा, करवा चौथ 2025 के लिए स्पेशल गिफ्ट आइटम्स

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें