34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बृहस्पति और शुक्र ग्रह 1 मार्च को होंगे बेहद करीब, नग्न आखों से देख सकेंगे यह अदभुत नजारा

1 मार्च को दो ग्रह एक दूसरे के बेहद करीब आ जाएंगे, एक दुर्लभ घटना में वे केवल 0.52 डिग्री के फासले पर होंगे. वैज्ञानिक इस घटना को परफेक्ट ट्राइफेक्टा कहते हैं. जानें इसके बारे में पूरी डिटेल.

The Perfect Trifecta: स्काईगैजर्स रात के आकाश में सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रहों, बृहस्पति और शुक्र के बीच एक दुर्लभ खगोलीय घटना देख सकते हैं. एक मार्च को लोग इस दुर्लभ स्थिति को देख सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो ग्रह, जो फरवरी की शुरुआत में लगभग 29 डिग्री अलग थे, धीरे-धीरे करीब आ रहे हैं और 1 मार्च को एक दूसरे के बेहद करीब आ जाएंगे, एक दुर्लभ घटना में वे केवल 0.52 डिग्री अलग रहेंगे. और इस तरह ये दो ग्रह सबसे करीब होंगे जिन्हें आकाश में नग्न आंखों से देखा जा सकता है. जानें ये दो ग्रह कौन से हैं और इस घटना को किस नाम से जाना जाता है.

बृहस्पति और शुक्र नजर आयेंगे बेहद करीब

बृहस्पति और शुक्र दोनों को रात के समय आकाश में करीब आते देखा गया है. पठानी सामंत तारामंडल के उप निदेशक सुभेंदु पटनायक के अनुसार, हालांकि वे आकाश में करीब दिखते हैं, लेकिन दोनों ग्रहों के बीच की दूरी बहुत अधिक है. उन्होंने कहा कि दोनों ग्रह दो से ढाई साल में एक बार आकाश में बहुत करीब दिखाई देते हैं. पृथ्वी के साथ एक सीधी रेखा में आने वाले ग्रहों के बीच के कोण में परिवर्तन के कारण यह दुर्लभ घटना हो रही है. 1 मार्च को दोनों ग्रह लगभग 0.52 डिग्री के फासले पर होंगे. लोग इस घटना को बिना किसी परेशानी के नग्न आंखों से देख सकते हैं.

Also Read: घर में फेंगशुई हाथी की मूर्ति रखने के हैं कई फायदे, जानें इसे रखने का सही तरीका, दिशा और रंग
1 मार्च को सबसे करीब होंगे ये ग्रह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रह 1 मार्च की शाम को सबसे करीब होंगे, सिर्फ 0.52 डिग्री के अलावा. बृहस्पति -2.1 के परिमाण में चमकेगा और शुक्र -4.0 के परिमाण पर चमकेगा. दुर्लभ घटना में चंद्रमा भी इसमें शामिल रहेगा. अंतरिक्ष वैज्ञानिक इस घटना को “परफेक्ट ट्राइफेक्टा” कहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें