Jaya Kishori Quotes: प्रसिद्ध कथावाचिका और प्रेरणादायक वक्ता जया किशोरी अपने प्रवचनों में अक्सर जीवन से जुड़ी गहरी बातें साझा करती हैं. वे अपने वक्तव्य में रामायण, श्री कृष्ण के उपदेशों का उदाहरण देती है.अपने एक प्रवचन में जया किशोरी ने श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई का उल्लेख करते हुए बताया कि आखिर क्यों कुछ लोग हमेशा संकटों और विपत्तियों से घिरे रहते हैं.
चौपाई है –
जहां सुमति तहां सम्पति नाना, जहां कुमति तहां बिपति निदाना.
– श्रीरामचरितमानस
इसका अर्थ है कि – “जहां सुमति यानि अच्छी बुद्धि और सकारात्मक विचार होते हैं, वहां सुख और समृद्धि का वास होता है. लेकिन जहां कुमति मतलब गलत सोच और नकारात्मक विचार होते हैं, वहां विपत्तियां और दुख ही जीवन में प्रवेश करते हैं.”
Jaya Kishori Quotes in Hindi: आपके विचार किस तरह बदल सकते है आपका जीवन जानें इस चौपाई का महत्व

1. सुमति का महत्व
सुमति का मतलब है सही दिशा में सोच रखना. जब इंसान ईमानदारी, सद्भाव और सत्य की राह अपनाता है, तो उसका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है. ऐसे लोग समाज में भी सम्मान पाते हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं.
2. कुमति का परिणाम
जया किशोरी के अनुसार, कुबुद्धि ही विपत्तियों का कारण बनती है. जो लोग नकारात्मक सोच, ईर्ष्या, क्रोध और लोभ के वश में रहते हैं, वे हमेशा कठिनाइयों से घिरे रहते हैं. गलत निर्णय और गलत संगति भी विपत्ति को आमंत्रित करती है.
3. आपसी प्रेम और सद्भाव
सुमति का असर केवल व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता, बल्कि समाज में प्रेम और सद्भाव का वातावरण भी बनाता है. अच्छे विचार एकता और शांति लाते हैं, जबकि बुरी सोच मतभेद और कलह का कारण बनती है.
4. विचारों का प्रभाव
विचार ही इंसान के जीवन की दिशा तय करते हैं. अच्छे विचार व्यक्ति को आगे बढ़ाते हैं, उसे सफलता और शांति प्रदान करते हैं. वहीं, नकारात्मक विचार उसे धीरे-धीरे असफलता और दुख की ओर ले जाते हैं.
जया किशोरी का यह संदेश हमें याद दिलाता है कि जीवन की सभी खुशियां, सफलता और शांति केवल सुमति से ही प्राप्त होती हैं. यदि कोई व्यक्ति अपने विचारों को शुद्ध रखे और कुमति से बचे, तो विपत्तियां दूर होकर सुख-समृद्धि स्वतः ही जीवन में आ जाती हैं.
Also Read: Jaya Kishori Quotes: भगवान वही इच्छा पूरी करते हैं जो हमारे लिए सही होती है- जया किशोरी
Also Read: Chanakya Niti: व्यक्ति को जान से भी प्यारी होती हैं ये 3 चीजें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

