32.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaya Kishori Quotes: लक्ष्मी के पीछे नहीं सरस्वती के पीछे भागो – जया किशोरी

Jaya Kishori Quotes: "लक्ष्मी के पीछे नहीं, सरस्वती के पीछे भागो" जया किशोरी का यह संदेश बताता है कि ज्ञान और कला का अनुसरण करने से सफलता और धन अपने आप मिल जाते हैं.

Jaya Kishori Quotes:  जया किशोरी, जिनके प्रवचन और प्रेरणादायक विचार लाखों लोगों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं, ने एक ऐसा संदेश दिया है जो सफलता का मूलमंत्र है. उनका कहना है कि मनुष्य को लक्ष्मी (धन) के पीछे भागने की बजाय सरस्वती (ज्ञान और विद्या) के पीछे भागना चाहिए. जब व्यक्ति अपने ज्ञान और कला को निखारता है, तो सफलता और धन स्वयं उसके पास चले आते हैं. यह विचार जीवन के हर क्षेत्र में लागू होता है, चाहे वह शिक्षा हो, व्यवसाय हो या कला का क्षेत्र.

“लक्ष्मी के पीछे नहीं, सरस्वती के पीछे भागो. सरस्वती के पीछे भागोगे तो लक्ष्मी अपने आप पीछे आएगी.”

जया किशोरी

Jaya Kishori Quotes: ज्ञान और कला का महत्व

Success 2 1
Jaya kishori quotes: लक्ष्मी के पीछे नहीं सरस्वती के पीछे भागो – जया किशोरी

जया किशोरी के अनुसार, धन तो क्षणिक होता है, लेकिन कला और ज्ञान जीवन भर साथ रहते हैं. यदि किसी व्यक्ति के पास ज्ञान और कौशल है, तो वह कभी भी आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होगा. कला और विद्या के माध्यम से व्यक्ति अपनी काबिलियत को निखार सकता है और जब व्यक्ति काबिल बन जाता है तो लक्ष्मी यानी सफलता खुद-ब-खुद उसके पास आ जाती है.

“काबिल बनो, कामयाबी अपने आप आएगी.”

जया किशोरी

Jaya Kishori Quotes: काबिलियत से मिलती है सफलता

“काबिल बनो, कामयाबी अपने आप आएगी” – इस कथन में जीवन का गूढ़ रहस्य छिपा है. जब व्यक्ति अपने कार्य में पारंगत हो जाता है, तो उसे सफलता के लिए किसी बाहरी सहारे की आवश्यकता नहीं होती. काबिल व्यक्ति को दुनिया में कोई भी रोक नहीं सकता और सफलता उसके कदम चूमती है.

Jaya Kishori Quotes: विद्या और लक्ष्मी का संबंध

भारतीय संस्कृति में भी सरस्वती और लक्ष्मी को साथ-साथ पूजने की परंपरा है. जहां विद्या का सम्मान होता है, वहां धन और समृद्धि का वास होता है. ज्ञान और विद्या से परिपूर्ण व्यक्ति हमेशा दूसरों से अलग पहचान बनाता है और समाज में सम्मान पाता है.

जया किशोरी का यह संदेश हर व्यक्ति को याद रखना चाहिए – “लक्ष्मी के पीछे नहीं, सरस्वती के पीछे भागो.” यह विचार न केवल सफलता का मूलमंत्र है, बल्कि यह भी बताता है कि सही मार्ग पर चलकर ही जीवन में वास्तविक संतुष्टि और समृद्धि पाई जा सकती है. अगर हम अपने जीवन में ज्ञान और कला को प्राथमिकता देंगे, तो लक्ष्मी और सफलता अपने आप हमारे पीछे आएंगी.

Also Read: Jaya Kishori Quotes: आपके सारे कंफ्यूजन का एकमात्र हल है श्रीमद्भगवद गीता- जया किशोरी

Also Read: Jaya Kishori Quotes: जिंदगी कोई रेस नहीं इसे आनंद से जिएं दूसरों से तुलना करने में समय ना गवायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel