19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaya Kishori Quotes: जिंदगी कोई रेस नहीं इसे आनंद से जिएं दूसरों से तुलना करने में समय ना गवायें

Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी कहती हैं, "जिंदगी में कम्पटीशन रखना ही है तो अपने आप से रखो." जानें क्यों खुद से मुकाबला करना सफलता की कुंजी है.

Jaya Kishori Quotes:  प्रसिद्ध कथावाचक और प्रेरणादायक वक्ता जया किशोरी के विचार लाखों लोगों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.  हाल ही में उनका एक कथन, “जिंदगी में कम्पटीशन रखना ही है तो अपने आप से रखो”, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  उनका मानना है कि दूसरों से तुलना करने के बजाय व्यक्ति को खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए. आइए, जानते हैं उनके इस विचार का गहरा अर्थ और इसे अपने जीवन में अपनाने के फायदे.

Jaya Kishori Quotes on Comparison: खुद से कम्पटीशन करने की जरूरत क्यों?

Yoga For Depression
Jaya kishori quotes: जिंदगी कोई रेस नहीं, इसे आनंद से जिएं दूसरों से तुलना करने में समय ना गवायें

आज की दुनिया में लोग अक्सर दूसरों की सफलता से खुद की तुलना करने लगते हैं.  इससे निराशा, तनाव और आत्मविश्वास की कमी हो सकती है.  जया किशोरी कहती हैं कि हमें अपनी तुलना केवल अपने बीते कल से करनी चाहिए.  हमें हर दिन खुद को पहले से बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए, न कि दूसरों से आगे निकलने की दौड़ में शामिल होना चाहिए.

Do not Compare Yourself: कैसे करें खुद से मुकाबला?

Benefits Of Meditation
Jaya kishori quotes: जिंदगी कोई रेस नहीं, इसे आनंद से जिएं दूसरों से तुलना करने में समय ना गवायेंalso

अगर आप अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इन तरीकों को अपनाकर खुद से मुकाबला कर सकते हैं:

  1. रोज कुछ नया सीखें – हर दिन खुद को किसी न किसी तरह सुधारने की कोशिश करें.
  2. अपनी पिछली गलतियों से सीखें – बीते कल में हुई गलतियों को सुधारकर आगे बढ़ें.
  3. छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं – खुद को बेहतर बनाने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्यों पर काम करें.
  4. नकारात्मकता से बचें – दूसरों से तुलना करके खुद को कमजोर महसूस न करें, बल्कि अपनी प्रगति पर ध्यान दें.
  5. आत्मविश्लेषण करें – रोज़ाना यह सोचें कि आज आपने क्या नया किया और कल इससे बेहतर क्या कर सकते हैं.

Jaya Kishori Quotes: दूसरों से तुलना करने के नुकसान

अगर हम हर समय दूसरों से अपनी तुलना करते रहेंगे, तो इसका हमारी मानसिक और भावनात्मक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

  • आत्मविश्वास की कमी हो सकती है.
  • हम अपनी असली क्षमता को नहीं पहचान पाएंगे.
  • नकारात्मकता और ईर्ष्या बढ़ सकती है.
  • मानसिक तनाव और चिंता बढ़ सकती है.

जिंदगी कोई रेस नहीं, इसे आनंद से जिएं

“जिंदगी कोई रेस नहीं है”, जया किशोरी के इस विचार में गहरी सीख छिपी है.  जीवन को एक यात्रा की तरह देखें, जहां हर दिन नया अवसर लेकर आता है.  जब आप दूसरों से तुलना करने की बजाय खुद में सुधार लाने पर ध्यान देंगे, तो न केवल मानसिक शांति मिलेगी, बल्कि सफलता के नए रास्ते भी खुलेंगे.

Also Read: Chanakya Niti: गलती करने के बाद इंसान के पास रह जाते हैं बस ये 3 ऑप्शन

Also Read: Jaya Kishori Quotes: अपना पूरा ध्यान खुद को संवारने में लगाएं कौन क्या बोल रहा है ये बातें मायने नहीं रखतीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें