Jaya Kishori Quotes: प्रसिद्ध कथा वाचिका और प्रेरणादायक वक्ता जया किशोरी के विचार हमेशा लोगों को नई दिशा देने का काम करते हैं. हाल ही में उनका एक विचार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सिर्फ डुबकी लगाने से सभी पाप नहीं धुलते. उनका कहना है कि जो पाप गलती से हुए हैं, वे प्रायश्चित से मिट सकते हैं, लेकिन जो जानबूझकर किए गए पाप हैं, वे केवल स्नान करने या तीर्थ यात्राओं से समाप्त नहीं होते.
Jaya Kishori Quotes: व्यक्ति को अपने कर्मों पर स्वयं विचार करना चाहिए

आज के समय में बहुत से लोग यह मानते हैं कि पवित्र नदियों में स्नान करने से उनके द्वारा किए गए सभी गलत कर्म समाप्त हो जाते हैं. लेकिन जया किशोरी ने अपने इस विचार के माध्यम से स्पष्ट किया कि
“सिर्फ स्नान करने से पापों का नाश नहीं होता, बल्कि सच्चे हृदय से प्रायश्चित करने और सही मार्ग अपनाने से ही आत्मशुद्धि संभव है.”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति गलती से किसी को कष्ट पहुंचा देता है, तो उसका पश्चाताप कर वह अपनी गलती सुधार सकता है. लेकिन जो लोग योजनाबद्ध तरीके से बुरे कर्म करते हैं, उनके लिए केवल तीर्थ यात्रा या धार्मिक अनुष्ठान ही पर्याप्त नहीं होते, बल्कि उन्हें अपने कर्मों का सही समाधान खोजना होगा.

भारत में सनातन धर्म में पाप और पुण्य का विशेष महत्व है. यह माना जाता है कि गंगा, यमुना या अन्य किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं. लेकिन शास्त्रों के अनुसार, केवल बाहरी शुद्धि से आंतरिक शुद्धि संभव नहीं है. व्यक्ति को अपने विचार, कर्म और आचरण को सुधारना होगा, तभी वह सच्ची मुक्ति प्राप्त कर सकता है.
केवल धार्मिक क्रियाकलापों को अपनाने से आत्मा की शुद्धि नहीं होती, बल्कि मन, वचन और कर्म की शुद्धता ही असली प्रायश्चित है.
आज के समय में बहुत से लोग पाप करने के बाद यह सोचते हैं कि वे किसी तीर्थ स्थल पर जाकर स्नान कर लेंगे, तो उनके सारे पाप समाप्त हो जाएंगे. लेकिन यह विचारधारा गलत है.
जया किशोरी के अनुसार, जो पाप अनजाने में हो जाते हैं, उन्हें पश्चाताप और अच्छे कर्मों से सुधारा जा सकता है, लेकिन जो पाप जानबूझकर और योजनाबद्ध तरीके से किए जाते हैं, उनके लिए केवल स्नान करना पर्याप्त नहीं होता. व्यक्ति को अपने कर्मों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सही मार्ग अपनाना चाहिए.
Also Read: Jaya Kishori Quotes: आर्थिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक स्वतंत्रता है जरूरी- जया किशोरी
Also Read: Jaya Kishori Quotes: जिंदगी कोई रेस नहीं इसे आनंद से जिएं दूसरों से तुलना करने में समय ना गवायें