Beauty Hacks: आजकल हर कोई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स खासकर इंस्टाग्राम पर फ्रेश और ग्लैमरस लुक के साथ दिखना चाहता है. लेकिन प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की मदद हर किसी को मिल नहीं पाती है. ऐसे हालात में एक अच्छी खबर यह है कि कुछ आसान ट्रिक्स और स्मार्ट टिप्स अपनाकर आप घर बैठे ही इंस्टाग्राम जैसे फोटो फ्रेंडली लुक मिनटों में पा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि कैसे स्किन प्रेप, बेस मेकअप, आंखों की खूबसूरती, हल्की कॉन्टूरिंग, और सही लिप शेड्स का इस्तेमाल करके आप नेचुरल और ग्लोइंग लुक आसानी से पा सकते हैं. ये टिप्स न सिर्फ आपकी खूबसूरती बढ़ाएंगे, बल्कि हर फोटो में आपके चेहरे को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाएंगे.
स्किन प्रेप से करें शुरुआत
ब्यूटी एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो किसी भी मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होता है आपकी स्किन. मेकअप लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें और मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो हल्का हाइड्रेटिंग प्राइमर इस्तेमाल करना सही होता है. इससे आपकी स्किन पर मेकअप बराबर तरीके से लगेगा और आपका लुक नेचुरल आएगा.
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: सोते-सोते स्किन को बनाएं यंग एंड हेल्दी, जानें परफेक्ट नाइट स्किनकेयर रूटीन
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: सोते-सोते स्किन को बनाएं यंग एंड हेल्दी, जानें परफेक्ट नाइट स्किनकेयर रूटीन
बेस और कंसीलर का सही इस्तेमाल
अगर आप इंस्टाग्राम लुक पाना चाहते हैं तो ऐसे में एक बेस का होना काफी ज्यादा जरूरी है. हल्के फाउंडेशन या बीबी/सीसी क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें. अगर आपकी स्किन पर दाग या पिंपल है तो कंसीलर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ध्यान रखें कि कंसीलर को ब्लेंड अच्छी तरह करें ताकि कोई लाइन न दिखे. इससे आपका फेस फ्रेश और फोटो फ्रेंडली दिखेगा.
आंखों पर ध्यान दें
शायद आपको न पता हो लेकिन आपकी आंखें ही आपका मेकअप लुक सबसे ज्यादा अफेक्ट करती हैं. बेहतर लुक पाने के लिए ब्राउन या न्यूड आइशैडो बेस के रूप में लगाएं. इसके ऊपर हल्का शिमर अप्लाई करें, जिससे फोटो में आंखें खुली और चमकदार दिखें. मस्कारा और अगर चाहें तो हल्की लाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा न करें.
चिन और गालों पर हल्की कॉन्टूरिंग
इंस्टाग्राम पर चेहरे की हाइलाइट और कॉन्टूरिंग बहुत फेमस है लेकिन, बिना प्रोफेशनल मदद के भी इसे आसान बनाया जा सकता है. गालों की हड्डी, नाक के किनारे और अपनी चिन पर हल्का ब्रॉन्झर या कॉन्टूर पाउडर लगाएं. अपने गालों पर ब्लश लगाना न भूलें, इससे चेहरा लाइवली और फ्रेश लगेगा.
होंठों को बनाएं अट्रैक्टिव
आपके होंठ इंस्टाग्राम रेडी लुक पाने में काफी अहम भूमिका निभाते हैं. इसे बेहतर बनाने के लिए न्यूड, रोज या पिंक शेड में लिपस्टिक लगाएं. अगर होंठ ड्राई हैं तो पहले लिप बाम लगाकर हल्के ग्लॉस का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपके फोटो में होंठ नेचुरल और हेल्दी दिखेंगे.
लाइटिंग और फिनिशिंग टच
एक्सपर्ट्स के अनुसार अच्छे मेकअप के बाद लाइटिंग भी काफी मायने रखती है. इसके लिए अपने चेहरे पर हल्का सेटिंग पाउडर लगाएं ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे. इंस्टाग्राम फोटो को खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनने के लिए नैचुरल लाइट का इस्तेमाल करें. स्माइल और पोज भी आपके लुक को और भी जबरदस्त बनाएंगे.

