12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2024: स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा कही गयी ये बातें आपके अंदर जगा देंगी जोश की भावना

Independence Day: स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए स्लोगन, कोट्स और यादगार वाक्यांश देश को आजादी दिलाने में एक काफी अहम जरिया बन गए थे. इन्होने लोगों के दिमाग में गहराई तक प्रभाव डाला और स्वतंत्रता के संघर्ष के दौरान उनमें देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया.

Happy Independence Day: 200 सालों से ज्यादा समय तक अंग्रेजों की गुलामी में रहने के बाद 15 अगस्त 1947 को आखिरकार भारत को अंग्रेजी राज से आजादी मिली. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस खास दिन पर हर उस स्वतंत्रता सेनानी और उनके द्वारा दिए गए बलिदानों को याद किया जाता है और उन्होंने देश के लिए क्या किया इस बात को भी याद किया जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा कहे गए कुछ स्लोगन्स और कोट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन स्लोगन्स और कोट्स ने उस समय जनता के दिलों में आजादी को लेकर जो आग जल रही थी उसे तेज तो किया ही था बल्कि, आम जनता के दिलों में एक अलग ही जोश भी जगा दिया था.

देशभक्ति जगाने में साबित हुए मददगार

लोगों के दिलों में देशभक्ति जगाने में इन स्लोगन्स, कोट्स और वाक्यांश ने काफी अहम भूमिका निभायी. इन्होने लोगों के दिमाग में घुसकर उनके अंदर के देशभक्त को जगाया. लेकिन इतने वर्षों के बाद, हम उन विचारोत्तेजक विचारों को कुछ हद तक भूल गए हैं कि ये आज़ादी हमें इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों और उनके द्वारा कही गयी इन्हीं बातों की वजह से मिल पायी है. आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसे कोट्स और स्लोगन्स शेयर करने जा रहे हैं जिन्होंने लोगों के दिलों में देशभक्ति की इस भावना को जगा दिया था.

Also Read: Happy Independence Day 2024: इस तरह डाउनलोड करें अपना हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट, जानें क्या है आसान तरीका

Also Read: Independence Day 2024: अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण के महत्व पर महात्मा गांधी ने क्या संदेश दिया? जानें

स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा कहे गए कुछ यादगार वाक्यांश

  • “मनुष्य के रूप में हमारी सबसे बड़ी क्षमता दुनिया को बदलना नहीं है, बल्कि खुद को बदलना है”- महात्मा गांधी
  • “क्रांति की तलवार विचारों की धार पर तेज की जाती है”- भगत सिंह
  • “एक व्यक्ति किसी विचार के लिए मर सकता है, लेकिन वह विचार, उसकी मृत्यु के बाद, हजारों जिंदगियों में अवतार लेगा”- सुभाष चंद्र बोस
  • “दूसरों को अपने से बेहतर करते हुए न देखें, हर दिन अपने ही रिकॉर्ड तोड़ें, क्योंकि सफलता आपके और आपके बीच की लड़ाई है.”- चंद्र शेखर आजाद.
  • “आजादी दी नहीं जा सकती है इसे छीनना पड़ता है, अपने अधिकारों के लिए लड़ो”- लाला लाजपत राय
  • “एक देश तभी आगे बढ़ सकता है जब वहां के लोग पढ़े-लिखे और शिक्षित हों”- पंडित मदन मोहन मालवीय

LifeStyle Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें