World Children’s Day 2025: हर साल आज यानी 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है. संयुक्त राष्ट्र ने 20 नवंबर 1959 में बाल अधिकारों की घोषणा को अपनाने और साल 1989 में बाल अधिकारों पर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किया था. यह विशेष दिन पूरी दुनिया के बच्चों के बीच आपसी समझ, सहयोग और भाईचारे को बढ़ावा देती है.
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस 5 रोचक तथ्य
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस का पालन 130 से अधिक देशों में किया जाता है. इस दिन की शुरुआत साल 1954 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की तरफ से की गई थी. उस दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सभी देशों को एक ऐसा दिन समर्पित करने की सलाह दी थी, जो बच्चों के कल्याण और वैश्विक एकजुटता के लिए समर्पित हो. बता दें कि इस खास दिन को दुनियाभर में अलग-अलग तरीकों से मनाने की परंपरा है. कई जगह स्कूल, संगठन और समुदाय मिलकर इस कार्यक्रम को आयोजित करते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस मनाने की वजह
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पोषण और शोषण से सुरक्षा प्रदान करना है. यानी बच्चों के मौलिक अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है. यह खास दिन याद दिलाता है कि दुनियाभर में लाखों बच्चे अभी भी गरीबी, संघर्ष, बीमारी और शोषण के शिकार हैं. संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (CRC) बच्चों के नागरिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों को कानूनी रूप से मान्यता देता है. इस कन्वेंशन का बच्चों के अधिकारों को अंतर्राष्ट्रीय कानून का हिस्सा बनाने में अहम योगदान है.
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस से जुड़े खास तथ्य
- अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पहली बार 1954 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में स्थापित हुआ था.
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 नवंबर 1959 में बाल अधिकारों की घोषणा को अपनाया था.
- बाल अधिकारों पर कन्वेंशन (CRC, 1989) को करीब सभी सदस्य देशों ने अप्रूव किया है.
यूनिसेफ की भूमिका
बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने में आगे रहने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ (UNICEF) अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के कार्यक्रमों में बड़ी भूमिका निभाती है.
14 नवंबर और 20 नवंबर में अंतर
- भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है. पंडित जवाहरलाल नेहरू का बच्चों के प्रति प्रेम के सम्मान में यह दिवस सिर्फ भारत में मनाया जाता है.
- वहीं दूसरी ओर, 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन विश्व भर में बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों के लिए समर्पित है.
उद्देश्य का अंतर
- जहां तक भारत के बाल दिवस की बात है तो इसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति में बच्चों को प्यार देना, उनकी खुशियों और सपनों पर ध्यान देना है.
- वहीं, 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बाल श्रम, हिंसा, भेदभाव, गरीबी और शोषण पर वैश्विक चर्चा के साथ-साथ कार्रवाई करना है.
दायरा और प्रभाव
14 नवंबर का बाल दिवस भारतीय स्कूलों, कॉलेजों और संस्थाओं में मनाया जाता है. वहीं, 20 नवंबर का बाल दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की तरफ से मनाया जाता है.
मनाने का तरीका
14 नवंबर को भारत में मनाए जाने वाले बाल दिवस पर सांस्कृतिक उत्सव, कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है. जबकि, 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस पर मूल रूप से नीति निर्माण, बच्चों के लिए कानून और अधिकारों की सुरक्षा पर चर्चा की जाती है.

