28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

न होने दें बच्चों की गर्मी की छुट्टियां बर्बाद, ऐसे करें प्लान

आज भी काफी लोगों को बेसब्री से अपनी गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार रहता है. गर्मी की छुट्टी हमेशा मजेदार होती है, क्योंकि बाकी के दिनों के मुकाबले आप इन छुट्टियों में अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पाते हैं, जो बेहद खूबसूरत पलों में से एक होते हैं.

गर्मियों की छुट्टियां हमेशा से ही बचपन की यादों को तरोताजा कर देती हैं. दादी और नानी का घर इन गर्मियों की छुट्टियों में ही तो याद आता है. आज भी काफी लोगों को बेसब्री से अपनी गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार रहता है. गर्मी की छुट्टी हमेशा मजेदार होती है, क्योंकि बाकी के दिनों के मुकाबले आप इन छुट्टियों में अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पाते हैं, जो बेहद खूबसूरत पलों में से एक होते हैं. इन गर्मियों की छुट्टियों को आप भी रोमांचक तरीके से प्लान कर सकती हैं, ताकि आप अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें. इसके लिए आप इन आसान तरीकों को अपना सकती हैं.

हफ्ते-हफ्ते का बनाएं प्लान

अगर आप अपने बच्चे के साथ गर्मी की छुट्टियों का भरपूर आनंद लेना चाहती हैं, तो हफ्ते दर हफ्ते के आधार पर प्लान बनाएं. यह सबसे अच्छा तरीका है. इसके लिए आप किसी कैलेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं. गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत अपने बनाये गये प्लान के अनुसार शुरू करें. आप कैलेंडर में कोई भी वेकेशन जैसे समर कैंप, डे ट्रिप और हॉलिडे, जहां भी आप पहले जाना चाहती हैं, वो जगह भर दें. इसके लिए आप डेट्स के साथ-साथ टाइम लिमिट्स भी लिखें. आपका ये काम पूरा हो गया तो समझिये आपको इस बात का अंदाजा हो जायेगा कि कितने हफ्तों में कितने प्लान बन चुके हैं.

परिवार के साथ समय बिताने के लिए अपनी प्राथमिकता तय करें

गर्मियों की छुट्टियों का समय परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का होता है. अगर आप अपने समर गोल्स यानी प्राथमिकता पहले से ही सेट कर लेंगे, तो आपको काफी आसानी होगी. इसमें परिवार और बच्चों को लेकर कब यात्राएं करना है, जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं. अगर साथ में बच्चे हैं, तो कुछ भी ओवर शेड्यूल ना करें. डाउनटाइम और फ्री प्ले के ऑप्शन होंगे, तो बच्चों को काफी मजा आयेगा और वह स्ट्रेस फ्री रह पायेंगे.

समर चाइल्ड केयर की करें तलाश

बात जब चाइल्ड केयर की आती है, तो उनकी सुरक्षा को लेकर आप जितनी जल्दी प्लान करेंगे, आपके पास चाइल्ड केयर के उतने ही ज्यादा ऑप्शन होंगे. कई समय कैंप फरवरी और मार्च में ही भरना शुरू हो जाते हैं. जिस वजह से बेबी सीटर्स को सीजन से पहले ही बुक कर लिया जाता है. इसलिए गर्मियों की छुट्टियों को प्लान करने में देरी ना करें.

अपनी दिनचर्या को घर पर छोड़ दें

गर्मियों की छुट्टियों को प्लान करने से पहले इस बात को ना सोचें कि जो आप घर पर करते हैं, वहीं आप वेकेशन पर भी करेंगे, जिससे न सिर्फ आप और बच्चे, बल्कि घर की महिलाएं भी इन छुट्टियों को एंजॉय कर सकें. अगर आप अपने डेली रूटीन को यहां भी ले आयेंगे, तो छुट्टियों का मजा किरकिरा हो जायेगा.

Also Read: दुनिया की दूसरी सबसे अमीर महिला है Radha Vembu, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल को दे रही कड़ी टक्कर

समय की पाबंदी नहीं होनी चाहिए

यह जरूरी नहीं कि आप जहां भी जायें, परिवार से बॉस की तरह पेश आयें. गर्मियों की छुट्टी को प्लान करते वक्त अपने प्लान में नो टाइम टेबल, नो स्ट्रिक्ट रूल्स का ध्यान रखें. अगर आप छुट्टियों में भी तानाशाही दिखायेंगे, तो फैमिली के साथ अच्छा समय एंजॉय नहीं कर पायेंगे. ये कुछ ऐसे टिप्स हैं,जिन्हें आपको अपनी गर्मियों की छुट्टियों को प्लान करते वक्त ध्यान में रखना होगा.

परिवार के साथ करें मौजमस्ती

बीजी शेड्यूल के बीच आप अपनी फैमिली को टाइम नहीं दे पाते हैं. तब ऐसे में एक ब्रेक की जरूरत होती है, जो गर्मियों की छुट्टियों से बेहतर हो ही नहीं सकता. छुट्टियां आराम करने के लिए नहीं, बल्कि फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए होती हैं. इसलिए उस टाइम में खुद को फ्री रखने की कोशिश करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें