ePaper

Rajasthani Pickle Recipe: एक चम्मच में पाए राजस्थान का स्वाद, घर पर तैयार करें ये चटपटा आचार  

5 Oct, 2025 3:23 pm
विज्ञापन
rajsathani pickel

rajsathani pickel

Rajasthani Pickle Recipe: किसी भी खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए खाने की थाली में आचार को शामिल किया जा सके. हर शहर में कुछ ऐसा होता है जो बाकी सभी लोगों को बेहद पसंद होता है. ऐसे में अगर आप राजस्थान के आचार का स्वाद एक बार चख लेते हैं तो दूसरा कुछ खाने का मन आपको बिल्कुल भी नहीं करेगा.

विज्ञापन

Rajasthani Pickle Recipe: खाना में जब तक कुछ चटपटा ना मिले तो खाने का स्वाद बिल्कुल बेस्वाद हो जाता है. ऐसे में आप हर रोज कितना मसाला वाला खाना खाएंगे तो इसका बुरा असर सेहत पर पड़ सकता है. इसके लिए जरूरी है कि खाने की थाली में आचार को शामिल किया जा सके. हर शहर में कुछ ऐसा होता है जो बाकी सभी लोगों को बेहद पसंद होता है. ऐसे में अगर आप राजस्थान के आचार का स्वाद एक बार चख लेते हैं तो दूसरा कुछ खाने का मन आपको बिल्कुल भी नहीं करेगा, लेकिन  सवाल यह भी है कि आखिर राजस्थानी आचार बनता किस चीज का और कैसे है. चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे आप इस आचार को घर पर बना सकते हैं. 

 किस चीज का बनता है राजस्थानी आचार?

राजस्थान में मुख्यतः जंगली खीरे का आचार बनाया जाता है जो कि खाने में भी बहुत स्वादिष्ट और चटपटी होती है.

आचार बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री की जरूरत पड़ती है?

जंगली खीरे – 500 ग्राम छोटे टुकड़ों में कटे हुए
सरसों का तेल – 1 कप
राई (कुटी हुई) – 2 टेबल स्पून
मेथी दाना – 1 टेबल स्पून
सौंफ – 1 टेबल स्पून
हल्दी पाउडर – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 2 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार
हींग – एक चुटकी
नींबू का रस – 2 टेबल स्पून

कैसे करें राजस्थानी आचार तैयार?

सबसे पहले जंगली खीरे को धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें.
इन्हें कपड़े से पोंछकर धूप में 3-4 घंटे तक सुखा लें ताकि इनमें नमी न रहे.
सरसों का तेल गर्म करके ठंडा होने दें.
अब एक बाउल में राई, मेथी, सौंफ, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक और हींग मिलाएं.
खीरे के टुकड़ों को इस मसाले में डालकर अच्छे से मिलाएं.
ठंडा तेल डालें और सब कुछ अच्छे से मिक्स करें.
तैयार अचार को कांच के जार में भरकर 3-4 दिन धूप में रखें.

इस आचार को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं?

अगर अचार को साफ और सूखे बर्तन में रखा जाए तथा तेल ऊपर तक भरा हो, तो यह 6 महीने से 1 साल तक खराब नहीं होता.

इसमें नींबू का रस मिलाना जरूरी होता है क्या?

नहीं, यह वैकल्पिक है. अगर आप थोड़ी खटास पसंद करते हैं तो नींबू का रस डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special Sweets Dish Ideas: करवा चौथ की शाम को बनाएं और भी खास, ट्राई करें ये स्पेशल स्वीट्स डिश आइडियाज 

यह भी पढ़ें: Aloo Chilla Recipe: करारा और स्वादिष्ट आलू चीला रेसिपी, घर पर बनाएं मिनटों में हेल्दी नाश्ता

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें