How to Get Respect from Everyone: हर व्यक्ति चाहता है कि वह जहां भी जाए उसे मान-सम्मान और पहचान मिले. हालांकि सम्मान कोई ऐसी चीज नहीं जो मुफ्त में मिल जाए यह आपके व्यवहार और आदतों से कमाया जाता है.यानी आपको कितना सम्मान मिलता है यह दूसरों के प्रति आपके व्यवहार पर निर्भर करता है. इसलिए हर जगह सम्मान पाने के लिए कुछ आदतें विकसित करना जरूरी होता है जो आपको बाकी लोगों से अलग करता हैं.
- कम बोलें और ज्यादा सुनें: सम्मान पाने की पहली आदत है कम बोलना और ध्यान से सुनना. जब आप कम बोलते हैं तो आपके शब्दों का मोल बढ़ जाता है. लोग आपकी बात सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं.वहीं दूसरी और जब आप किसी की बात ध्यान से सुनते हैं तो सामने वाला महसूस करता है कि उसकी बात की अहमियत है यही आपको सबका भरोसा और सम्मान दिलाता है.
- समय की कद्र करें : जो व्यक्ति समय का पाबंद होता है और अपने वादों को पूरा करता है उसे समाज में सबसे ज्यादा सम्मान मिलता है.वादे निभाने की आदत आपको हर रिश्ते में मजबूत बनाती है.
- अपनी सीमाओं को पहचानें :सम्मान पाने के लिए सबसे पहले खुद का सम्मान करना जरूरी है. जब आप अपनी निजी और काम से जुड़ी सीमाएं तय करते हैं और किसी को उन्हें पार करने नहीं देते हैं तो लोग आपके साथ बुरा व्यवहार करने से पहले दो बार सोचते हैं.
- लगातार सीखते रहें : दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. जो लोग हमेशा कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहते हैं उनकी बातों को लोग ज़्यादा महत्व देते हैं और उनका सम्मान करते हैं.
- दूसरों का करें सम्मान : सम्मान हमेशा दोतरफा होता है. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपका सम्मान करें तो पहले आपको भी सबका सम्मान करना चाहिए चाहे उनकी स्थिति, शिक्षा या काम कुछ भी हो.
Also Read : Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं दुनिया की सबसे आकर्षक और सफल महिलाएं
Also Read : Numerology For Girls: इस मूलांक की लड़कियों के कदम चूमती है कामयाबी,हर क्षेत्र में बनती हैं अव्वल

