21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How to Get Respect from Everyone: हर जगह आपका होगा सम्मान, बस अपनाएं ये 5 आदतें

How to Get Respect from Everyone : हर जगह सम्मान पाना चाहते हैं. जानिए वो 5 आसान आदतें जो आपकी पर्सनालिटी को मजबूत बनाकर हर किसी का दिल जीत लेंगी. जानें कैसे पाएं सबका सम्मान और भरोसा.

How to Get Respect from Everyone: हर व्यक्ति चाहता है कि वह जहां भी जाए उसे मान-सम्मान और पहचान मिले. हालांकि सम्मान कोई ऐसी चीज नहीं जो मुफ्त में मिल जाए यह आपके व्यवहार और आदतों से कमाया जाता है.यानी आपको कितना सम्मान मिलता है यह दूसरों के प्रति आपके व्यवहार पर निर्भर करता है. इसलिए हर जगह सम्मान पाने के लिए कुछ आदतें विकसित करना जरूरी होता है जो आपको बाकी लोगों से अलग करता हैं.

  • कम बोलें और ज्यादा सुनें: सम्मान पाने की पहली आदत है कम बोलना और ध्यान से सुनना. जब आप कम बोलते हैं तो आपके शब्दों का मोल बढ़ जाता है. लोग आपकी बात सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं.वहीं दूसरी और जब आप किसी की बात ध्यान से सुनते हैं तो सामने वाला महसूस करता है कि उसकी बात की अहमियत है यही आपको सबका भरोसा और सम्मान दिलाता है.
  • समय की कद्र करें : जो व्यक्ति समय का पाबंद होता है और अपने वादों को पूरा करता है उसे समाज में सबसे ज्यादा सम्मान मिलता है.वादे निभाने की आदत आपको हर रिश्ते में मजबूत बनाती है.
  • अपनी सीमाओं को पहचानें :सम्मान पाने के लिए सबसे पहले खुद का सम्मान करना जरूरी है. जब आप अपनी निजी और काम से जुड़ी सीमाएं तय करते हैं और किसी को उन्हें पार करने नहीं देते हैं तो लोग आपके साथ बुरा व्यवहार करने से पहले दो बार सोचते हैं.
  • लगातार सीखते रहें : दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. जो लोग हमेशा कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहते हैं उनकी बातों को लोग ज़्यादा महत्व देते हैं और उनका सम्मान करते हैं.
  • दूसरों का करें सम्मान : सम्मान हमेशा दोतरफा होता है. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपका सम्मान करें तो पहले आपको भी सबका सम्मान करना चाहिए चाहे उनकी स्थिति, शिक्षा या काम कुछ भी हो.

Also Read : Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं दुनिया की सबसे आकर्षक और सफल महिलाएं

Also Read : Numerology For Girls: इस मूलांक की लड़कियों के कदम चूमती है कामयाबी,हर क्षेत्र में बनती हैं अव्वल

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel