How To Clean Water Tank: अगर आपकी पानी की टंकी से बदबू आने लगी है या पानी पहले जैसा साफ नहीं दिखता तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. पानी की टंकी की सफाई मुश्किल काम नहीं है, बस सही तरीका पता होना चाहिए. गंदगी, कीचड़ और बैक्टीरिया से भरी टंकी आपके परिवार की सेहत पर असर डाल सकती है. इसलिए समय-समय पर उसकी डीप क्लीनिंग करना बेहद जरूरी है. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि घर पर ही बिना किसी झंझट के कैसे करें पानी की टंकी की पूरी सफाई, ताकि पानी रहे हमेशा स्वच्छ और सुरक्षित.
पानी की टंकी की सफाई क्यों जरूरी है?
पानी की टंकी में समय के साथ मिट्टी, जंग और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. अगर सफाई नहीं की जाए तो ये पानी पीने या नहाने के लिए असुरक्षित हो जाता है. इससे त्वचा संबंधी समस्याएं और पेट से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए हर 3 से 4 महीने में टंकी की सफाई करना जरूरी है ताकि पानी हमेशा स्वच्छ और सेहतमंद बना रहे.
पानी की टंकी की सफाई के लिए क्या-क्या चीजें चाहिए?
टंकी की सफाई के लिए आपको चाहिए
ब्रश या लंबा झाड़न
ब्लीच या टंकी क्लीनिंग लिक्विड
बाल्टी और मग
कपड़ा या स्पंज
साफ पानी
टंकी की सफाई का आसान तरीका क्या है?
सबसे पहले टंकी का सारा पानी निकाल दें.
अब दीवारों और फर्श पर जमा गंदगी को ब्रश से साफ करें.
ब्लीच या क्लीनिंग लिक्विड को पानी में मिलाकर टंकी की दीवारों पर लगाएं.
30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि बैक्टीरिया और जमी गंदगी निकल जाए.
फिर टंकी को साफ पानी से दो-तीन बार धो लें.
आखिर में सूखने के बाद फिर से साफ पानी भरें.
ये चीजें घर पर ही आसानी से मिल जाती हैं और इनसे आप बिना किसी प्रोफेशनल मदद के टंकी को चमका सकते हैं.
सफाई के बाद क्या ध्यान रखें?
टंकी की सफाई के बाद 1-2 बाल्टी पानी निकाल दें ताकि कोई केमिकल न रह जाए. ढक्कन को अच्छी तरह बंद करें ताकि धूल या मच्छर न घुसें. चाहें तो क्लोरीन टैबलेट डाल सकते हैं जिससे पानी और भी स्वच्छ रहेगा.
कितने समय बाद करनी चाहिए पानी की टंकी की डीप क्लीनिंग?
आमतौर पर हर 3 महीने में टंकी की सफाई करनी चाहिए. अगर पानी खराब है या टंकी खुली जगह पर है तो हर 2 महीने में डीप क्लीनिंग करें. इससे पानी साफ रहेगा और टंकी की लाइफ भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: Cleaning Tips: घर के दरवाजे और खिड़कियों की जंग हटाएं आसान तरीकों से, लोहे की चमक वापस पाएं बिल्कुल नए जैसी
ये भी पढ़ें: Cleaning Tips: बच्चों की पेन और क्रेयॉन से भरी दीवार? घर पर करें आसान सफाई और पाएं दीवार जैसी नई
ये भी पढ़ें: Gardening Tips: घर के बगीचे में लगाएं ये रंग-बिरंगे फूल, जो हर कोने में भर देंगे खुशबू और खूबसूरती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

