16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How To Apply Mehndi On Hair: हेयर डाई से बनाएं दूरी, आजमाएं दादी-नानी का देसी मेहंदी लगाने का नुस्खा

How To Apply Mehndi On Hair: बालों में मेहंदी लगाने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको मेहंदी लगाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं.

How To Apply Mehndi On Hair: दादी-नानी के समय से लोग बालों में मेहंदी लगाते आ रहे हैं. पहले के समय न तो केमिकल हेयर कलर थे और न ही कोई मेहंदी प्रोडक्ट. आजकल कई लोग बाजार से खरीदकर मेहंदी लगाते हैं जो महंगे होने के साथ बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं. ऐसे में अगर आप बालों में मेहंदी लगाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका क्या है?

बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका | How to Apply Mehndi on Hair in Hindi

बालों में मेहंदी लगाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • मेहंदी पाउडर – एक कप 
  • नींबू का रस – दो चम्मच
  • सरसों का तेल – एक चम्मच
  • कॉफी पाउडर – एक चम्मच
  • चाय का पानी – एक कप
  • ग्लव्स या ब्रश – मेहंदी लगाने के लिए

मेहंदी का पेस्ट कैसे तैयार करें? (How To Prepare Mehndi Paste)

How To Prepare Mehndi Paste 1
How to prepare mehndi paste
  • मेहंदी का पेस्ट बनाने के लिए आप एक बड़े बर्तन में मेहंदी का पाउडर लें. फिर इसमें नींबू का रस और कॉफी पाउडर मिलाएं. 
  • अब चाय का पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें. पेस्ट बनाते समय आप ध्यान रखें कि पेस्ट न ज्यादा गाढ़ा हो न ज्यादा पतला. इस पेस्ट को आप 4-5 घंटे या रात भर ढककर रखें. 

बालों में मेहंदी कैसे लगाएं? (How to Apply Mehndi on Hair)

  • सबसे पहले आप बालों को हल्का शैम्पू से धोकर सूखा लें. अब आप कंघी से बालों को 2-3 भाग में करें. 
  • अब हाथों में ग्लव्स पहनें या ब्रश की मदद से मेहंदी को सिर में लगाएं. मेहंदी लगा लेने के बाद आप इसे हल्का बांध लें. 
How To Apply Mehndi On Hair
How to apply mehndi on hair: हेयर डाई से बनाएं दूरी, आजमाएं दादी-नानी का देसी मेहंदी लगाने का नुस्खा 4

बालों में मेहंदी लगाकर कितनी देर रखना चाहिए?

  • मेहंदी को बालों पर लगा लेने के बाद 4-5 घंटे के लिए छोड़ दें. मेहंदी सूख जाने के बाद आप इसे बिना शैंपू सिर्फ पानी से धो लें. इसके अगले दिन आप शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Homemade DIY Brown Hair Colour: महंगे हेयर कलर छोड़िए, इस तरह से बनाइए बालों के लिए DIY होममेड ब्राउन कलर 

यह भी पढ़ें: Homemade DIY Black Hair Colour: सफेद बालों से जल्द मिलेगा छुटकारा, घर पर बनाएं नेचुरल DIY ब्लैक हेयर कलर

Disclaimer:इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel