Homemade DIY Black Hair Colour: आजकल हर कोई अपने सफेद बालों से परेशान है. कम उम्र के लोग हो या बड़े हर किसी के बाल आजकल सफेद हो जा रहे हैं, जिसकी वजह से वे लोग बाहर में मिलने वाले केमकिल हेयर कलर लगाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बाजार में मिलने वाले केमिकल हेयर कलर से कई बार बाल रूखे, कमजोर और टूटने लगते हैं? ऐसे में अब आप घर बैठे ही बालों को नेचुरल तरीकों से काले कर सकते हैं. जी हां, आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर DIY ब्लैक हेयर कलर की बनाने के बारे में बताएंगे, जिसे बनाने में आपको किसी केमिकल की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही इसे बालों पर लगाने से आपके बाल काले और मजबूत भी रहेंगे.
काला हेयर कलर बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- हिना पाउडर – 2 बड़े चम्मच
- इंडिगो पाउडर – 2 बड़े चम्मच
- पानी – आवश्यकतानुसार
- तेल (नारियल) – 1 छोटा चम्मच
काला हेयर कलर बनाने की विधि क्या है?
- सबसे पहले एक कटोरी में हिना पाउडर डालें. फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. तैयार हुए पेस्ट को ढककर 6-8 घंटे के लिए अलग रख दें.
- इसके बाद एक अलग कटोरी में इंडिगो पाउडर लें, फिर थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
- अब पहले तैयार हुआ हिना पेस्ट में नारियल तेल डालें, फिर इंडिगो पेस्ट मिला दें. अच्छी तरह से मिलाकर कुछ देर रहने दें.
यह भी पढ़ें: Homemade DIY Brown Hair Colour: महंगे हेयर कलर छोड़िए, इस तरह से बनाइए बालों के लिए DIY होममेड ब्राउन कलर
तैयार हुआ कलर बालों पर कैसे लगाएं?
- कलर लगाने के लिए सबसे पहले बालों को साफ और सूखा रखें.
- फिर तैयार हुए कलर के मिश्रण को बालों में जड़ों से सिरों तक लगाएं.
- कलर पूरी तरह बालों में लगा लेने के बाद करीब 1–2 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें.
- बाल सूखने के बाद इसका रंग बहुत अच्छा दिखता है.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: काजल फैलने से हो रहा है चेहरा काला? तो आज ही अपनाएं ये ट्रिक्स
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाएं ये कारगर उपाय, मिलेंगे फायदे
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.

