20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meetha Daliya Recipe: घर पर आसान रेसिपी से बनाएं हेल्दी मीठा दलिया, बच्चे भी करेंगे पसंद

Meetha Daliya Recipe: हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए आप घर पर मीठा दलिया ट्राई कर सकते हैं. इसे बच्चे और बड़े भी चाव के साथ खाते हैं.

Meetha Daliya Recipe: दिन की हेल्दी शुरुआत आपको पूरे दिन एनर्जेटिक रखती है. हालांकि भागदौड़ वाली लाइफ में कई बार ऐसा होता है जब लोग अच्छी डाइट नहीं ले पाते हैं. इसकी वजह से थकान महसूस होने लगती है. अगर आप भी व्यस्तता की वजह से सही ब्रेकफास्ट नहीं ले पाते हैं तो आप मीठा दलिया को बनाकर खा सकते हैं. दलिया बनाने में एक तो आपको समय बहुत कम लगता है और यह हेल्दी भी बहुत होता है. बच्चे भी इसे खूब पसंद करते हैं. वैसे तो दलिया नमकीन और मीठा दो किस्म का बना सकते हैं लेकिन आज हम आपको मीठा दलिया बनाने की रेसिपी बताते हैं.

मीठा दलिया बनाने की सामग्री

  • दलिया – 1 कप
  • चीनी – ½  कप
  • देसी घी – 1 चम्मच
  • दूध – ½ लीटर
  • केसर

इसे भी पढ़ें: Daliya Recipe: बिना किसी झंझट के तैयार करें टेस्टी और हेल्दी दलिया, जानें बनाने का आसान तरीका 

  • मीठा दलिया बनाने की विधि
  • मीठा दलिया बनाने के लिए पहले आप एक पैन या कुकर में घी डाल कर गर्म करें.
  • इस गर्म घी में आप दलिया को 2 मिनट तक भूनें और इसके बाद आप इसमें 1 कप पानी डालें और दलिया को पकने दें.
  • इसके पक कर फूल जाने के बाद आप इसमें दूध डाल दें और इसमें इलायची और केसर भी डाल दें.
  • ध्यान रहे कि इसे आप लगातार चलाते रहें और थोड़ा गाढ़ा हो जाने के बाद इसमें चीनी डाल दें.
  • इसके ठंडा होने के बाद आप इसमें मेपल सिरप या शहद भी डाल सकते हैं.
  • अगर आप इसमें चीनी डाल रहे हैं तो थोड़ी देर पका लें और इसे एक बाउल में सर्व करें.
  • गाढ़ा दलिया पसंद न हो तो इसमें दूध के साथ पानी भी मिक्स कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Gud Ka Daliya Recipe: सर्दियों में सेहत का रखना है ख्याल तो खाएं ऊर्जा से भरपूर मीठा गुड़ का दलिया

इसे भी पढ़ें: Mix Veg Daliya Soup Recipe: इंडियन स्टाइल सूप की ये रेसिपी आपको शरीर को देगी भरपूर एनर्जी

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel