Homemade Foot Scrub: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा और नमी की कमी के कारण पैरों की त्वचा सबसे ज़्यादा प्रभावित होती है. इस मौसम में एड़ियां फटने लगती हैं, त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिससे चलने-फिरने में दर्द और असहजता महसूस हो सकती है. अक्सर लोग चेहरे और हाथों की देखभाल पर ध्यान देते हैं, लेकिन पैरों की सही केयर न होने से समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में विंटर फुट स्क्रब पैरों को मुलायम, साफ और स्वस्थ बनाए रखने का आसान और असरदार तरीका है.
विंटर फुट स्क्रब क्यों जरूरी है?
सर्दियों में पैरों की त्वचा पर डेड स्किन जम जाती है, जिससे एड़ियां कठोर और खुरदरी हो जाती हैं. फुट स्क्रब डेड स्किन को हटाकर त्वचा को सांस लेने में मदद करता है और मॉइस्चराइज़र को त्वचा के अंदर तक पहुंचाता है.
घर पर विंटर फुट स्क्रब बनाने की विधि
सामग्री:
- 2 चम्मच चीनी या समुद्री नमक
- 1 चम्मच नारियल तेल या ऑलिव ऑयल
- 1 चम्मच शहद
- कुछ बूंदें नींबू का रस (अगर एड़ियां ज़्यादा काली हों)
बनाने का तरीका:
सभी सामग्री को एक कटोरी में अच्छी तरह मिला लें. आपका नेचुरल फुट स्क्रब तैयार है.
विंटर फुट स्क्रब लगाने का सही तरीका
- गुनगुने पानी में पैरों को 10–15 मिनट तक भिगोएं.
- पैरों को हल्का सा पोंछ लें.
- तैयार स्क्रब को एड़ियों और तलवों पर लगाएं.
- 5–7 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें.
- साफ पानी से धो लें और तौलिये से सुखा लें.
- अंत में मोटी परत में फुट क्रीम या घी लगाएं और मोज़े पहन लें.
कितनी बार करें फुट स्क्रब?
सर्दियों में हफ्ते में 1–2 बार फुट स्क्रब करना पर्याप्त होता है. ज़्यादा स्क्रब करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है.
विंटर फुट स्क्रब के फायदे
विंटर फुट स्क्रब से फटी एड़ियों से राहत, पैरों की रूखी त्वचा दूर होती है. पैरों को पोषण और नमी मिलता है. पैरों की त्वचा मुलायम और चमकदार होती है.
सर्दियों में पैरों की अतिरिक्त देखभाल टिप्स
रोज रात को सोने से पहले पैरों पर तेल या क्रीम लगाएं. नंगे पैर ठंडी ज़मीन पर चलने से बचें. ज्यादातर पानी पिएं. बहुत गर्म पानी से पैरों को न धोएं.
यह भी पढ़ें: Bridal Skincare Routine: 5 बड़ी स्किनकेयर गलतियां जो दुल्हनों का ग्लो कर देती हैं खराब
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

