16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Homemade DIY Soap For Glowing Skin: मार्केट के ब्यूटी प्रोडक्ट छोड़कर, घर पर बनाएं होममेड साबुन और पाएं मुलायम त्वचा

Homemade Soap For Healthy Skin: हेल्दी स्किन रखना हर किसी की चाहत होती हैं. हम अपने स्किन की देखभाल करने के लिए मार्केट से बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदकर इस्तेमाल करते हैं, जिससे कभी-कभी हमारी स्किन रूखी और बेजान दिखने लगती हैं. इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बाहर के प्रोडक्ट छोड़कर घर पर ही होममेड साबुन बनाने के बारे में बताएंगे.

Homemade DIY Soap For Glowing Skin: हेल्दी और चमकदार त्वचा रखना हर किसी की ख्वाहिश होती है. अक्सर हम मार्केट से बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल हमारी त्वचा को रूखे और बेजान बना देते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही होममेड साबुन बना सकते हैं. जी हां, अब आप घर पर ही कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके आसानी से होममेड साबुन बना सकते है, इससे आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचती हैं और त्वचा मुलायम और साफ दिखता है. 

होममेड साबुन बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • साबुन बेस – 250 ग्राम
  • नारियल तेल या बादाम तेल – 2-3 बड़े चम्मच
  • एलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच
  • हर्ब्स (जैसे हल्दी, गुलाब की पंखुड़ियां) – जरूरत के अनुसार 
  • एसेंशियल ऑयल – 10-15 बूंदें (जैसे लैवेंडर, नींबू, टी ट्री)

यह भी पढ़ें: Homemade DIY Black Hair Colour: सफेद बालों से जल्द मिलेगा छुटकारा, घर पर बनाएं नेचुरल DIY ब्लैक हेयर कलर

यह भी पढ़ें: Homemade DIY Brown Hair Colour: महंगे हेयर कलर छोड़िए, इस तरह से बनाइए बालों के लिए DIY होममेड ब्राउन कलर 

होममेड साबुन कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले साबुन बेस को छोटे टुकड़ों में काटें, फिर इसे एक पैन में डालकर अच्छे से पिघलाएं.
  • फिर पिघले हुए साबुन में पसंदीदा तेल, एलोवेरा जेल और हर्ब्स डालें. इसे अच्छी तरह मिलाकर एक आकार में शेप दें. 
  • इसके बाद अब 10-15 बूंदें एसेंशियल ऑयल डालकर हल्के हाथ से मिलाएं. इस तैयार हुए मिश्रण को साबुन के सांचे में डालकर 1–2 घंटे तक ठंडा होने दें या फ्रिज में रख दें. 
  • फिर साबुन को सांचे से बाहर निकालें, अब तैयार है घर पर बनकर होममेड साबुन.  

यह भी पढ़ें: Homemade Lip Balm For Winter: सर्दियों में होंठों को फटने से बचाएं, घर पर बनाएं नेचुरल लिप बाम

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel