25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Home Remedies: गैस लीक का पता लगाना हो या बिखरे कांच के टूकड़ों को हटाना, यहां हैं आसान घरेलू उपाय

Home Remedies: अगर कोई फांस चुभ जाए तो सूई या नुकिली पिन लगाने से बेहतर है गिलास में गरम पानी लें और उसमें ऊंगली डुबा दें फिर जहां फांस चुभी हो उसे कस कर ऊपर की तरफ दबाएं. जानें ऐसी ही रोजमर्रा की परेशानियों के आसानी घरेलू उपाय.

Home Remedies: किचन के गैस सिलेंडर से गैस लीक हो रही है या नहीं पता लगा नहीं लगा पा रहे या कांच का कोई सामन टूट गया है और उसे कैसे सुरक्षित तरीके से हटाया या साफ किया जाय समझ नहीं पा रहे तो जान लें ऐसी छोटी-छोटी घरेलू परेशानियों को चुटकियों में सुलझाने के बेहद आसान उपाय.

घर में गैस लीक कैसे पकड़ें

घर में गैस लीक से बदबू फैलना खतरनाक है. उसे तत्काल बंद करना जरूरी है. जब भी गैस की महक लगे तो साबुन के पानी से उसे पाइप पर लगाकर चेक करना चाहिए. जहां से लीकेज होगा वहां आपको बुलबुले मिलेंगे. लीकेज मिले तो तुरंत रेगुलेटर बंद कर दें.

कांच के टुकड़ों को कपड़े से उठाएं

कई बार घर में कांच टूटने पर वैक्यूम क्लीनर से भी उसे समेटा नहीं जा सकता है. ऐसे में किसी के पैर में लग जाए तो वह चोटिल हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि फर्श को गीले कपड़े से पोंछा जाए और फिर उसे फेंक दिया जाए.

फ्लावर पॉट में मिट्टी डालने से वह ढुलकेगा नहीं

अगर किसी फ्लावर पॉट में आपको पौधा लगाना है तो उसमें मिट्टी डाल दें. इससे न तो वह ढुलकेगा बल्कि पौधा भी अच्छा उगेगा. हालांकि अगर वह टूट जाता है तो आप ऊपर वाले नुस्खे को अपनाएं.

फांस चुभने पर ये तरीका अपनाएं

अगर कोई फांस चुभ जाए तो सूई या नुकिली पिन लगाने से बेहतर है गिलास में गरम पानी लें और उसमें ऊंगली डुबा दें फिर जहां फांस चुभी हो उसे कस कर ऊपर की तरफ दबाएं. इससे त्वचा फूल जाएगी और फांस बाहर आ जाएगी.

वाइन को ठंडा करें वह भी बिना रेफ्रिजरेटर के

बोतल को तौलिए में लपेटकर उसे ठंडे पानी भरे बर्तन में डाल दें. यह जरूरी है कि जितनी देर बोतल उसमें पड़ी रहे उसे घुमाते रहें. इससे बोतल रेफ्रिजरेटर में रखने से जल्दी ठंडी हो जाएगी.

Also Read: कपड़े प्रेस करने का टाइम नहीं है? चुटिकयों में दूर करें सिलवट, जानें ऐसे ही बड़े काम के आसान घरेलू उपाय
ब्रेड के महीन टुकड़े करने के उपाय

ताजी ब्रेड को काटना टेढ़ी खीर है. तेजी से पकड़ने पर वह मुड़ जाती है इसलिए उसके बराबर टुकड़े करना मुश्किल होता है. एक केतली में खौलता पानी रखकर ब्रेड को काटना काम को आसान बना देगा. पानी के भाप से वह मुलायम पड़ जाएगी और फिर उसे आसानी से काटा जा सकता है.

Also Read: Jeans Reuse Ideas: पुरानी जींस को फेंकने के बजाय क्रिएटिव तरीके से करें इस्तेमाल, यहां से लें आइडियाज
माचिस को देर तक जलाए रखना मुश्किल नहीं

माचिस की तिली को ज्यादा देर तक जलाए रखना मुश्किल नहीं है. बस करना होगा कि उसे जलाने के बाद आग को नोक की तरफ रखें. इससे आग की लपट तेज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें