33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holika Dahan Recipe : होलिका दहन के दिन मेहमानों को मजे से खिलाएं ये टेस्टी कोकोनट लड्डू, जानें विधि

Holika Dahan Recipe : नीचे दी गयी विधि के अनुसार होलिका दहन के दिन इन टेस्टी कोकोनट लड्डू के साथ मेहमानों का स्वागत करें और त्योहार को और भी खास बनाएं.

Holika Dahan Recipe : होलिका दहन एक महत्वपूर्ण हिंदू पर्व है, जो होली के एक दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन, लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रूप में होलिका का दहन करते हैं और फिर खुशी के साथ होली की तैयारी करते हैं. इस मौके पर टेस्टी पकवानों का आनंद लिया जाता है, जिसमें खासकर मिठाइयां शामिल होती हैं. अगर आप इस खास दिन पर मेहमानों को कुछ विशेष खिलाना चाहते हैं, तो कोकोनट लड्डू (नारियल लड्डू) एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है. यह बनाने में आसान और खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं. आइए जानते हैं, कोकोनट लड्डू बनाने की विधि:-

– कोकोनट लड्डू बनाने की सामग्री

1 कप सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)

1/2 कप चीनी (स्वाद अनुसार)

1/4 कप दूध

1 टेबलस्पून घी

1/4 टीस्पून इलायची पाउडर

कुछ कटे हुए मेवे (काजू, बादाम)

– विधि

– घी में नारियल भूनें

सबसे पहले एक कढ़ाई में 1 टेबलस्पून घी डालकर उसे गर्म करें. फिर उसमें कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल डालें और उसे मीडियम आंच पर अच्छे से भूनें. नारियल का रंग हल्का सुनहरा होने तक भूनें.

– चीनी और दूध डालें

अब इसमें चीनी डालें और उसे अच्छे से मिलाएं. चीनी के पूरी तरह से घुलने तक इसे पकाएं. अब इसमें दूध डालकर मिश्रण को अच्छे से मिला लें. दूध डालने से लड्डू को चिपचिपापन मिलेगा, जिससे उसे आकार देने में आसानी होगी.

– इलायची पाउडर डालें

जब दूध और चीनी अच्छे से मिल जाएं और मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तो इसमें इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें. इलायची का स्वाद लड्डू को खुशबूदार और स्वादिष्ट बनाएगा.

– ठंडा होने दें

अब इस मिश्रण को कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें, ताकि वह हाथों से लड्डू बनाने के लिए आराम से सांचे में आ सके.

– लड्डू बनाएं

जब मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए, तो अपने हाथों में घी लगाकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें. अगर चाहें तो इन लड्डू को कटे हुए मेवों से सजा सकते हैं, जैसे कि काजू या बादाम, जो लड्डू को और भी स्वादिष्ट बनाएंगे.

– लड्डू परोसें

अब आपके स्वादिष्ट कोकोनट लड्डू तैयार हैं. आप इन्हें प्लेट में सजा कर अपने मेहमानों को होलिका दहन या होली के दिन परोस सकते हैं.

– टिप्स

आप चाहें तो इन लड्डू में चॉकलेट चिप्स या ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं.

अगर आपको नारियल का स्वाद थोड़ा हल्का चाहिए, तो नारियल की मात्रा कम कर सकते हैं.

लड्डू को सहेजने के लिए एयरटाइट कंटेनर में रखें, ताकि वे ताजे बने रहें.

यह भी पढ़ें  : Holi Special Recipe : घर आए हुए मेहमानों को कीजिए खुश, नाश्ते में खिलाएं ये टेस्टी आलू भुजिया नमकीन

यह भी पढ़ें  : Holi Special Recipe : होली पर बच्चों को भी आएगी खूब पसंद ये चॉकलेट लस्सी, जानें विधि

यह भी पढ़ें  : Harry Potter Quotes : 10 से भी ज्यादा हैरी पॉटर कोट्स, दिलाएंगे मदद पढ़ाई में

इस तरह, होलिका दहन के दिन इन स्वादिष्ट कोकोनट लड्डू के साथ मेहमानों का स्वागत करें और त्योहार को और भी खास बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें