24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holika Dahan Wishes, Quotes: बुराई का नाश हो और अच्छाई का सूरज चमकता रहे, छोटी होली पर भेजें ये खास मैसेज  

Chhoti Holi Quotes, Wishes: होली का त्योहार अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. होली से पहले होलिका दहन मनाया जाता है. छोटी होली यानी होलिका दहन के मौके पर अपनों को भेजें ये खास संदेश.

Holika Dahan wishes shayari |Chhoti Holi Quotes, Wishes: होली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. होली से पहले होलिका दहन मनाने की परंपरा रही है. इस दिन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में माना जाता है. होलिका दहन का हिंदू धर्म में खास महत्व है. इस दिन पर खास संदेश अपने करीबी लोगों को जरूर भेजें. 

Chhoti Holi 2025 Messages

  • चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,रंग बरसे नीले हरे लाल,

मुबारक हो आपको छोटी होली का त्योहार

छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • जिस तरह होलिका

जलकर हो गई थी राख,

उसी तरह  मिट जाएं

आपके सारे कष्ट और पाप,

  • रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,

आज तो सारी गलती भूल जाओ

लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,

आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ

  • होली आई, खुशियां लाई,

रंगों की फुहार संग प्यार समाई

होलिका दहन का यही है संदेश,

नफरत को जलाओ, प्रेम बढ़ाओ विशेष

होली से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Holi Special Snacks Recipe: होली के मौके पर खस्ता मठरी की रेसिपी जरूर करें ट्राई, गेस्ट पूछेंगे कहां से खरीदा

Happy Holika Dahan
Holika dahan wishes, quotes: बुराई का नाश हो और अच्छाई का सूरज चमकता रहे, छोटी होली पर भेजें ये खास मैसेज   7
  • ऐसे मनाना होली का त्योहार.

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,

यही मौसम है अपनों से गले मिलने का

तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार.

  • जले अहंकार, मिटे बैर-भाव,

प्रेम से बढ़े अपनापन का चाव

होलिका दहन की यही पहचान,

सत्य की राह चले इंसान.

  • रंगों की मस्ती में होली मनाओ,

होलिका की अग्नि में बुराइयों को जलाओ,

खुशियों से हर घर महक जाए,

सद्भाव का रंग सब पर चढ़ जाए.

  • लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,

झूम रहा है सारा संसार,

खुशियों की आई है बहार अपार

यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली पर जाने की सोच रहे मथुरा-वृंदावन, तो इन जगहों पर जाना नहीं भूलें

Happy Holika Dahan 1
Holika dahan wishes, quotes: बुराई का नाश हो और अच्छाई का सूरज चमकता रहे, छोटी होली पर भेजें ये खास मैसेज   8

Chhoti Holi 2025 Quotes

  • “होली के इस रंगीन मौसम में होलिका दहन से सभी नफरतों और झगड़ों का अंत हो.

 खुशियां हमेशा आपके साथ हों.”

  • “यह होली का पर्व हमें जीवन में सकारात्मकता और प्रेम का संदेश दे, होलिका दहन के इस शुभ अवसर पर बुराई का नाश हो.”
  • “होली का रंग सबको खुशियां दे, और होलिका दहन से हमारे जीवन की अंधकार मिट जाए.”
  • “इस होलिका दहन पर आपकी ज़िन्दगी से सभी दुख और निराशाएं जलकर राख हो जाएं.”
Happy Holika Dahan 2
Holika dahan wishes, quotes: बुराई का नाश हो और अच्छाई का सूरज चमकता रहे, छोटी होली पर भेजें ये खास मैसेज   9
  • “आओ, इस होलिका दहन के पर्व पर सब बुराइयों को जलाकर अच्छे विचारों और खुशियों के रंग में रंग जाएं.”
  • “होली के रंगों से भरी हो, आपकी जिंदगी खुशियों से रोशन हो, और होलिका दहन से हर बुराई जल जाए.”
  • “बुराई के हर रूप को जलाने का पर्व है होलिका दहन, सच्चाई और अच्छाई के रंगों से जीवन को सजाने का समय है.”
  • “आओ, इस होलिका दहन पर हम सब मिलकर एक नई शुरुआत करें, जो प्रेम और सच्चाई से भरी हो.”
  • “इस होलिका दहन पर बुराई का नाश हो, और अच्छाई का सूरज हमेशा हमारे जीवन में चमकता रहे.”

यह भी पढ़ें: Holi 2025 Recipes: इस बार होली के मौके पर जरूर ट्राई करें स्वाद से भरपूर केले का मालपुआ

यह भी पढ़ें: Kanji Vada Recipe: होली पर कांजी वड़े के चटकारे लेते हुए सभी करेंगे आपकी तारीफ, इस तरीके से करें तैयार

  • “आओ, इस होलिका दहन पर बुराई को जलाकर हर दिल में अच्छे विचारों और प्रेम का रंग भरें.”
  • “होलिका दहन से नफरत और दुख जलकर राख हो जाएं, और हमारी जिंदगी में प्रेम और सुकून का रंग फैल जाए.”
  • “इस होली, होलिका दहन के इस पावन अवसर पर आपकी जिंदगी में खुशियों और रंगों की बौछार हो.”
  • “होलिका दहन की यह आंच हमें बताती है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी हो, अच्छाई उसे हमेशा पराजित करती है.”
Holi 2
Holika dahan wishes, quotes: बुराई का नाश हो और अच्छाई का सूरज चमकता रहे, छोटी होली पर भेजें ये खास मैसेज   10

Chhoti Holi 2025 wishes

  • होलिका दहन की आग में आपकी सभी परेशानियां और दुख जलकर राख हो जाएं, 

और आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएं. 

छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

  • इस होलिका दहन पर बुराई का नाश हो, 

और अच्छाई की ज्योति आपके जीवन को रोशन करे

होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

  • होलिका दहन के इस पावन अवसर पर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और प्रेम का आगमन हो

होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

  • होलिका दहन के इस पावन मौके पर आपके जीवन से सभी दुख और परेशानी दूर हो जाएं, और आपकी जिंदगी रंगों से भर जाए.

छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Holi 2025: बेफिक्र होकर खेलें होली, फोन के भीगने की चिंता छोड़ें, इन तरीकों का करें इस्तेमाल

  • होलिका दहन के साथ आपकी जिंदगी से सभी कड़वाहटें और नफरतें जलकर राख हो जाएं, और दिलों में प्रेम का रंग बिखरे.

छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • इस होलिका दहन पर हम सब मिलकर अच्छाई की राह पर चलने का संकल्प लें और अपने जीवन को उज्जवल बनाएं

होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

  • इस होली, बुराईयों को जलाकर अच्छाई को अपनाएं, और सच्चे प्यार के रंगों से अपने रिश्तों को रंगीन बनाएं।”

छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

Holi 3
Holika dahan wishes, quotes: बुराई का नाश हो और अच्छाई का सूरज चमकता रहे, छोटी होली पर भेजें ये खास मैसेज   11
  • रंगों से होली नहीं होती, होली होती है दिलों में प्यार और रिश्तों में मिठास से

होली की ढेर सारी शुभकामनाएं!”

  • होली का त्यौहार है खुशियां मनाने का, रंगों में अपने दिलों को भी रंगने का,

इस होली, सभी दुखों को जलाकर केवल खुशियां और प्रेम फैलाएं।”

छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

  • इस होली, आपका जीवन खुशियों से भरा हो, और हर दिल में प्रेम और शांति का रंग छाए.

होली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

  • होलिका दहन की आग में हम सब की सारी नफरतें और गलतफहमियां जलकर राख हो जाएं, और हमारे दिलों में प्यार का रंग बिखर जाए.

होलिका दहन की ढेर सारी शुभकामनाएं

  • होलिका दहन की इस पावन बेला पर आपके जीवन से हर दुख और परेशानियां जलकर समाप्त हो जाएं, और आपकी जिंदगी में नए रंगों की बौछार हो.

छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • छोटी होली पर रंगों का उत्सव आपके जीवन में हर दिन नए आनंद और उल्लास लाए.

छोटी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Holi Wishes
Holika dahan wishes, quotes: बुराई का नाश हो और अच्छाई का सूरज चमकता रहे, छोटी होली पर भेजें ये खास मैसेज   12

यह भी पढ़ें: Holi Eye Care Tips: होली के रंगों से करें आंखों का बचाव, इन तरीकों को अपनाएं

यह भी पढ़ें: Holi 2025: जमकर खेलें होली, अब स्किन नहीं होगी डैमेज, इस तरीके से घर पर करें रंग तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें