Holi 2025: होली में रंगों से खेलने के साथ ही लोग बहुत मस्ती करते हैं. इस त्योहार में गुजिया के साथ लोग ठंडाई में भांग पीना भी बहुत पसंद करते हैं. लेकिन कई बार भांग का नशा इतना ज्यादा चढ़ जाता है कि लोगों को परेशानी होने लगती है और कभी-कभी तो उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ जाता है. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि भांग के नशे को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है. इसलिए, आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे ही तरीके और टिप्स जो होली में भांग के नशे को उतारने में आपकी मदद करेंगे. इन तरीकों को अपनाकर आप भांग के नशे से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
इमली का रस
इमली का रस पीने से भांग का नशा कम होता है. इमली में मौजूद एसिडिक गुण भांग के नशे को कम करने में फायदेमंद साबित होते हैं. इसके लिए आप इमली को पानी में भिगो दें और कुछ देर बाद इसे मथकर छान लें. अब इस पानी में गुड़ डालकर पी लें. यह उपाय भांग के नशे को जल्दी से खत्म करता है.
नींबू पानी
नींबू पानी पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं और नशा कम होने लगता है. इसलिए भांग के नशे वाले व्यक्ति को अगर नींबू पानी पिला दिया जाए तो उसका नशा आसानी से उतर जाता है.
संतरे का रस और शहद
संतरे का रस और शहद मिलाकर पीने से विटामिन सी की मात्रा बढ़ जाती है, जो भांग के नशे को कम करने में फायदेमंद है. इसके अलावा, संतरे का रस और शहद मिलाकर पीने से शरीर को ऊर्जा भी मिलती है, जिससे नशे के बाद होने वाली थकान दूर हो जाती है.
अदरक
अगर आप भांग के नशे में धुत्त इंसान को अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा खिला दें तो यह उसके नशे को खत्म कर उसे होश में ला देगा. अदरक में मौजूद जिंजरोल भांग के नशे को कम करने में उपयोगी है.
देशी घी और दूध
अगर किसी इंसान को भांग का नशा हो गया है तो उसे देशी घी या दूध पिला दें. इससे उसे उल्टी होती है और भांग का सारा नशा उतर जाता है.
ये भी पढ़ें: Holi History: आखिर क्यों मनाई जाती है होली का त्योहार, यहां जानें पीछे की वजह