Holi 2025: करीब-करीब हर किसी ने होली के दिन भांग का एन्जॉय किया होगा. चाहे वह ठंडाई हो या मिठाई हर लोग इसे होली के दिन जरूर लेते हैं. होली का त्योहार, आपके जीवन में मस्ती, हर्षोल्लास और बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन हर किसी के घर में अनेक तरह के पकवान बनाए जाते है. ऐसे में, आज हम आपको बताएंगे की होली के दिन भांग के पकवान या ठंडाई क्यों पीते है और क्या है इसके पीछे की परंपरा. तो चलिए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Swapna Shastra: होली के समय सपने में दिखे ये चीजें, तो रातों-रात बदल जाएगी आपकी किस्मत
यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली के मौके पर घोलें जिंदगी में मिठास के रंग, तैयार करें घर पर ये आसान मिठाइयां
होली के दिन भांग खाने की परंपरा
हिंदू धर्म में होली के दिन मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव और विष्णु की मित्रता के प्रतीक के तौर पर भांग का सेवन करने की परंपरा हैं. साथ ही होली में भांग पीने की वजह शिवजी के एक अवतार से जोड़ा गया हैं. माना जाता है की होली के रंग में जब भांग शामिल होता है तब होली का मजा और भी चार गुना हो जाता है.
भांग की धूम से होली में मस्ती
होली के दिन बहुत-सी जगहों में बहुत सारे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जहां लोग बहुत डांस और मस्ती करते हैं. साथ ही सबसे बड़ी चीज की इस जगह पर मिलने वाली भांग होती हैं. भांग के बिना होली की मस्ती बहुत अधूरी से लगती है. साथ ही इस दिल बहुत से घरों में भी भांग की लस्सी, मिठाई और भी बहुत सारे पकवान बनाए जाते हैं. जिसका सेवन कर लोग बहुत धूमधाम और मजे से होली को सेलिब्रेट करते है.
भांग पीने से सिर दर्द से राहत
सिर दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए भी भांग काफी उपयोगी साबित होता है. इसका ड्रिंक सुबह शाम लेने से सिर दर्द से राहत मिलती है और नींद की समस्या भी तेजी से दूर होती हैं.
यह भी पढ़ें: Holi Rituals: नई नवेली दुल्हन को पहली होली ससुराल में क्यों नहीं मनानी चाहिए? क्या है इसके पीछे की वजह
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.