20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2025: होली के मौके पर घोलें जिंदगी में मिठास के रंग, तैयार करें घर पर ये आसान मिठाइयां

Holi 2025: होली के मौके पर घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. त्योहार पर लोग मीठा जरूर खाते हैं. इस होली पर आप भी मिठाई बनाकर गेस्ट को सर्व कर सकते हैं.

Holi 2025: रंगों का त्योहार होली पूरे देश भर में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और खुशियां मनाते हैं. होली का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. होली के समय में चारों तरफ त्योहार का जोश और उमंग नजर आता है. कोई भी त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा है. होली पर खास पकवान बनाए जाते हैं. कुछ पकवान तो पारंपरिक तौर पर भी घरों में बनाए जाते हैं. होली के मौके पर घर में बनी मिठाई की बात ही अलग होती है. अगर आप भी होली पर मिठाई बनाने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम की है. तो आइए देखते हैं होली पर घर में आसानी से बनने वाली मिठाई के बारे में.

बेसन की बर्फी

Besan Ki Barfi
Besan ki barfi

इस होली के मौके पर आप बेसन की बर्फी बना सकते हैं. इसको बनाना बेहद ही आसान है और ये स्वाद से भरपूर होता है. इसको खाने पर ये आपके मुंह में घुल जाएगा. सबसे पहले घी में धीमे आंच पर आप बेसन को अच्छी तरह से भुनें. आपको इसमें समय लग सकता है. अब इसमें दूध, इलायची पाउडर और चीनी को मिक्स करें और इसे गाढ़ा होने तक पकाएं. अब एक प्लेट में घी लगाकर इसे फैला दें और मनचाहे आकार में काटें.

होली से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Holi Special Snacks Recipe: होली के मौके पर खस्ता मठरी की रेसिपी जरूर करें ट्राई, गेस्ट पूछेंगे कहां से खरीदा

रस मलाई

Ras Malai
Ras malai

होली पर आप हलवाई स्टाइल में रस मलाई घर पर बना सकते हैं. इसके लिए आपको ताजा छेना, दूध, केसर, इलायची पाउडर, चीनी, ड्राइ फ्रूट की जरूरत पड़ेगी. छेना को अपने हथेली की मदद से सॉफ्ट गूंद लें. अब इसके छोटे-छोटे गोल बना लें और हल्के हाथों से दबा दें. अब बर्तन में चीनी का सिरप तैयार करें इसमें छेना को कुछ मिनट तक पकाएं. अब दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं. अब इसमें चीनी, केसर और इलायची पाउडर डालें. अब इसमें छेना के गेंद को डाल दें. कुछ घंटों के बाद आप इसे ठंडा परोसें

 ठंडाई 

Thandai 1
Thandai

होली के मौके पर ठंडाई भी बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए काजू, बादाम, इलायची पाउडर, काली मिर्च, गुलाब जल, सौंफ, केसर और दूध का इस्तेमाल किया जाता है. सबसे पहले आप सभी चीजों को पानी में भिगो दें. अब इसका एक पेस्ट तैयार कर लें. अब एक ग्लास में चीनी, तैयार किया हुआ पेस्ट और ठंडे दूध को मिलाएं. आपकी टेस्टी ठंडाई तैयार है. इसे गेस्ट को जरूर सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली पर जाने की सोच रहे मथुरा-वृंदावन, तो इन जगहों पर जाना नहीं भूलें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें