22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

High Protein Moong Dal Mughlai Recipe: बिना क्रीम के 30 मिनट में बनाएं हाई प्रोटीन मघलाई मूंग दाल

High Protein Moong Dal Mughlai Recipe : सीखें कैसे बनाएं हेल्दी और हाई प्रोटीन मूंग दाल मघलाई. बिना क्रीम के केवल 30 मिनट में. मखमली शाही स्वाद वाली यह दाल रोटी या चावल के साथ खाने में लगती है परफेक्ट.

High Protein Moong Dal Mughlai Recipe: मूंग दाल को सुपरफूड माना जाता है.इसका कारण यह है कि इसमें प्रोटीन और पोषण भरपूर होता है.कई लोगों को लगता है कि हेल्दी खाना बोरिंग होता है तो अब आपको अपनी सोच बदलने की जरुरत है.हम आपके लिए लेकर आए हैं हाई प्रोटीन मूंग दाल मघलाई की एक ऐसी रेसिपी जो स्वाद में तो मखमली शाही दाल जैसी रिच है लेकिन इसमें हम घी या क्रीम का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करेंगे.हम इस्तेमाल करेंगे काजू और बादाम का जिससे यह न केवल हाई प्रोटीन बन जाती है बल्कि इसका टेक्सचर और फ्लेवर भी बिल्कुल मुग़लई जैसा हो जाता है.तो चलिये बनाते हैं यह लजीज हाई प्रोटीन मघलाई मूंग दाल.

सामग्री

  • मूंग दाल (छिलके वाली या बिना छिलके) – 1 कटोरी
  • पानी – 2 कप
  • प्याज (बारीक कटा हुआ) – 1 मध्यम
  • टमाटर (प्यूरी किया हुआ) – 1 मध्यम
  • हरी मिर्च (बारीक कटी) – 2
  • अदरक‑लहसुन का पेस्ट – 1 इंच या 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – ½ चम्मच
  • गरम मसाला – 1 चम्मच
  • जीरा पाउडर – ½ चम्मच
  • घी / तेल – 2 टेबलस्पून
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • तड़के के लिए: घी 1 चम्मच, जीरा ½ चम्मच, सूखी लाल मिर्च 1
  • हरा धनिया – सजावट के लिए
  • पनीर के छोटे टुकड़े – प्रोटीन बूस्ट

विधि

  • मूंग दाल भिगोना : मूंग दाल को धोकर 15 से 20 मिनट पानी में भिगो दें. इससे दाल जल्दी और अच्छे से पकती है.
  • मसाला तैयार करना : कढ़ाई में घी या तेल गरम करें.उसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें.अदरक‑लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालें और 1 से 2 मिनट तक भूनें.टमाटर प्यूरी डालकर मसाले को गाढ़ा होने तक भूनें.
  • दाल पकाना : भीगी हुई मूंग दाल डालें और 2 कप पानी मिलाएं.हल्दी, जीरा पाउडर और नमक डालें.ढककर मध्यम आंच पर 15 से 20 मिनट तक पकाएं या जब तक दाल पूरी तरह गल न जाए.
  • अंतिम टच : गरम मसाला डालें और अच्छी तरह मिलाएं.तड़के के लिए छोटे पैन में घी गरम करें जीरा और लाल मिर्च चटकाएं.इस तड़के को ऊपर से दाल में डालें.
  • सजावट और सर्विंग : हरा धनिया या पनीर के छोटे टुकड़े ऊपर से डालें.गरमा‑गरम दाल को रोटी, नान या चावल के साथ सर्व करें.

Also Read : Moong Dal Chilla Sandwich: मिनटों में बनाए हेल्दी ब्रेकफास्ट,हाई‑प्रोटीन मूंग दाल चिल्ला सैंडविच

Also Read : Instant Coriander Pickle Recipe: बिना धूप के झटपट बनाएं धनिया का चटपटा अचार,साल भर रहेगा फ्रेश

Also Read : Gajar Gobhi Achar Recipe: घर जैसा स्वाद और ढाबा जैसा टेस्टी,इंस्टेंट गाजर‑गोभी अचार रेसिपी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel