23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Happy Teachers Day 2024 Wishes Quotes in Hindi LIVE: शिक्षक दिवस शेयर करें ये खूबसूरत मैसेजेस, कोट्स और फोटोज

Happy Teachers Day Wishes Quotes Photos: अगर आप इस शिक्षक दिवस अपने दोस्तों और गुरुओं के साथ शुभकामनांए, कोट्स और फोटोज शेयर करना चाहते हैं तो ऐसे में इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं.

लाइव अपडेट

Happy Teachers day 2024:

हृदय ज्ञान का भंडार है, हमें भविष्य के लिए तैयार किया.

हम उस गुरु के आभारी हैं, जिसने हमें दुनिया के लिए तैयार किया.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Teachers day 2024: गुरु बिना ज्ञान कहां,

गुरु बिना ज्ञान कहां,

उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां.

गुरु ने दी शिक्षा जहां,

उठी शिष्टाचार की मूरत वहां.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

Happy Teachers day 2024: शिक्षक का प्यार अनमोल होता है

शिक्षक का प्यार अनमोल होता है,

हमेशा हमारे साथ रहता है.

शिक्षक के बिना कोई भी सफल नहीं होता,

उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

Happy Teachers day 2024: शिक्षक हमें केवल पाठ नहीं पढ़ाते

शिक्षक हमें केवल पाठ नहीं पढ़ाते,

बल्कि जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन करते हैं,

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

Happy Teachers day 2024: गुरु ग्रंथन का सार है

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम

गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Teachers day 2024:

हृदय ज्ञान का भंडार है, हमें भविष्य के लिए तैयार किया.

हम उस गुरु के आभारी हैं, जिसने हमें दुनिया के लिए तैयार किया.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Teachers day 2024: जो बनाये हमें इंसान
जो बनाये हमें इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत शत प्रणाम ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Teachers day 2024: सफल जीवन सजता है सपनों से
सफल जीवन सजता है सपनों से
जो मिलता है किसी गुरु की दस्तक से
जीवन सूर्य सा प्रकाशित हो उठता है
जब साथ एक सच्चे गुरु का मिलता है

Happy Teachers day 2024: जल जाता है वो दीए की तरह
जल जाता है वो दीए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है.
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है.
Happy Teachers day 2024

Happy Teachers day 2024: गुरु एक बालक की
गुरु एक बालक की
बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है
वैसा ही पेड़ बनता है.
Happy Teachers day 2024

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें